09 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp को टक्कर देने आया Signal का धांसू फीचर, बैकअप के लिए मिलेगा फ्री स्टोरेज

Signal लेकर आया है नया बैकअप फीचर, जिसमें फ्री स्टोरेज के साथ आपकी प्राइवेसी और डेटा दोनों रहेंगे पूरी तरह सुरक्षित। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Sep 09, 2025, 03:31 PM IST

Signal
Signal

प्राइवेसी पर जोर देने वाला मैसेजिंग ऐप Signal अब यूजर्स के लिए और भी आसान व सुरक्षित हो गया है। सोमवार से Signal ने एक नया बैकअप फीचर लॉन्च किया है, जिसके जरिए यूजर्स अपनी चैट्स और मीडिया का बैकअप ले पाएंगे। पहले Signal पर बैकअप की सुविधा नहीं थी, जिसकी वजह से कई बार मोबाइल खोने या खराब होने पर चैट्स और मीडिया हमेशा के लिए डिलीट हो जाती थीं। लेकिन अब Signal ने इस कमी को दूर कर दिया है। अब हर यूजर को 100MB फ्री स्टोरेज मिलेगा, जिसमें 45 दिनों तक की चैट्स और मीडिया सुरक्षित रखी जा सकती हैं। यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए बड़ी राहत है, जिन्हें अपनी बातचीत और डेटा खोने का डर सताता था।

100MB फ्री स्टोरेज से क्या फायदे मिलेंगे?

Signal ने बताया है कि यह 100MB स्पेस काफी है, क्योंकि कंपनी मैसेज को कंप्रेस करके सेव करती है। यानी किसी भी तरक का यूजर भी आसानी से अपनी चैट्स और मीडिया को फ्री बैकअप में सेव कर सकते हैं। इसके अलावा Signal ने यह भी भरोसा दिलाया है कि बैकअप पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं होगा। कंपनी की कोशिश है कि हर यूजर को यह भरोसा मिले कि उनका डेटा किसी भी हालत में बाहर लीक नहीं होगा।

ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो क्या ऑप्शन है?

हालांकि, जिन यूजर्स को ज्यादा स्टोरेज की जरूरत होगी, उनके लिए Signal ने एक पेड प्लान भी शुरू किया है, लगभग 1.99 डॉलर (175 रुपये) महीने देकर यूजर्स को 100GB का बैकअप स्टोरेज मिलेगा। यह Signal का पहला पेड फीचर है, जिसे कंपनी ने खासतौर पर स्टोरेज की बढ़ती लागत को मैनेज करने और प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए पेश किया है। इसमें जीरो-नॉलेज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसका मतलब है कि कंपनी खुद भी आपके डेटा तक पहुंच नहीं सकती। इस बैकअप को अनलॉक करने के लिए यूजर्स को एक 64-करैक्टर का रिकवरी ‘Key’ मिलेगा, जो केवल उनके पास होगा। इस फीचर से Signal ने WhatsApp जैसे दूसरे मैसेजिंग ऐप्स को सीधी टक्कर दी है।

अभी यह फीचर कहां मिलेगा और आगे क्या होगा?

फिलहाल यह नया बैकअप फीचर केवल Signal के एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर उपलब्ध है, लेकिन कंपनी जल्द ही इसे iOS और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। आने वाले समय में यूजर्स को बैकअप को अपनी पसंदीदा लोकेशन पर सेव करने और आसानी से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने का ऑप्शन भी मिलेगा। Signal का यह कदम दिखाता है कि कंपनी न सिर्फ सुरक्षित मैसेजिंग पर ध्यान दे रही है, बल्कि यूजर्स की जरूरतों को समझते हुए नए ऑप्शन भी पेश कर रही है। प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर Signal की पहचान पहले से ही मजबूत है और अब बैकअप फीचर जोड़ने से यह ऐप और ज्यादा शानदार बन गया है। इस कदम से Signal अपने ग्लोबल यूजर बेस को और बढ़ा सकता है और सुरक्षित मैसेजिंग ऐप्स की दौड़ में अपनी जगह और मजबूत कर सकता है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language