comscore

PhonePe यूजर्स के लिए खुशखबरी! आ गया UPI Circle फीचर, ऐसे कर सकेंगे दूसरों के लिए पेमेंट

PhonePe ने अपने यूजर्स के लिए नया UPI Circle फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर को पहले GPay यूजर्स के लिए पेश किया गया था। यहां जानें आपके कैसे काम आएगा यह नया फीचर।

Published By: Manisha | Published: Apr 15, 2025, 06:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

PhonePe ने अपने ग्राहकों के लिए UPI Circle लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फैमिली व फ्रेंड्स के लिए यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। यह फीचर खासतौर पर ऐसे यूजर्स की मदद के लिए पेश किया गया था, जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है या फिर जो ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे में इस फीचर की मदद से उनके वो दोस्त उनके लिए पेमेंट कर सकेंगे, जो कि यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं। इस फीचर को NPCI द्वारा लॉन्च किया गया था, जो कि पहले सिर्फ Google Pay ऐप तक ही सीमित था। हालांकि, अब फोनपे भी अपने यूजर्स के लिए यह फीचर लेकर आ चुका है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: PhonePe का UPI PIN कैसे बदलें? जानें आसान तरीका

PhonePe ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए UPI Circle फीचर की जानकारी दी है। जैसे कि हमने बताया इस फीचर के जरिए आप फोनपे अकाउंट में अपने करीबी दोस्तों व परिवारवालों को एड कर सकेंगे। ऐसे में फोनपे में एड सदस्यों के लिए यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। एड सदस्य कहीं भी रहकर पेमेंट का क्यूआर कोड स्कैन करेंगे और फिर पेमेंट रिक्वेस्ट प्राइमरी सदस्य को आएगी और उसके बाद आप कहीं भी उनके लिए बैठकर पेमेंट कर सकेंगे। news और पढें: PhonePe यूजर्स के लिए खुशखबरी, दुबई में भी कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट


यह फीचर खासतौर पर NPCI ने उन ग्राहकों के लिए पेश किया था, जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है या फिर जो ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते। फोनपे के यूपीआई सर्कल में सदस्यों को एड करने के लिए उनका बैंक अकाउंट लिंक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

How UPI Circle works?

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में PhonePe App को ओपन करें।

2. यहां आपको स्क्रोल-डाउन करने पर UPI Circle का ऑप्शन दिखाई देगा।

3. UPI Circle पर क्लिक करने के बाद आप अपने अकाउंट में अपने करीबी दोस्तों व परिवारवालों को एड कर सकते हैं।

4. प्राइमरी यूजर फोनपे में सेकेंडरी यजर को एड करने के लिए UPI Id या फिर QR कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. सदस्य एड होने के बाद प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर्स के लिए यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे।