
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 25, 2023, 07:39 PM (IST)
PhonePe ऐप पिछले कई सालों से UPI पेमेंट मार्केट में Google को टक्कर दे रहा था। वहीं, अब फोनपे कंपनी धीरे-धीरे करके अलग-अलग सेक्टर में अपना विस्तार कर रही है। हाल ही में फोनपे ने ई-कॉमर्स सेक्टर में एंट्री मारते हुए Pincode ऐप को लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स अपने पड़ोस की दुकान से ऑनलाइन सामान मंगवा सकते हैं। वहीं, अब फोनपे अब एक और नए सेक्टर में अपना विस्तार करने की प्लानिंग कर रहा है। यह नया सेक्टर एक बार फिर से गूगल की टेंशन बढ़ाने वाला है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें तो फोनपे भारत में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अपना खुद का देसी ऐप स्टोर खोलने की तैयारी कर रहा है। आइए जानते हैं डिटेल्स। और पढें: PhonePe यूजर्स के लिए खुशखबरी! आ गया UPI Circle फीचर, ऐसे कर सकेंगे दूसरों के लिए पेमेंट
TechCrunch की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि PhonePe जल्द ही भारत में अपना खुद का ऐप स्टोर लॉन्च करने वाला है। यह जानकारी पब्लिकेशन को कंपनी के इंटरनल डॉक्यमेंट्स रिव्यू करते हुए प्राप्त हुई। रिपोर्ट की मानें, तो इस ऐप स्टोर को हाइपर-लोकल ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जाएगा। और पढें: PhonePe का UPI PIN कैसे बदलें? जानें आसान तरीका
आपको बता दें, PhonePe ने पिछले साल ही ऐप स्टोर मेकर Indus OS का अधिग्रहण किया था। इसके बाद अब कंपनी यह नया बड़ा कदम उठाने की तैयारी में लग गई है। कहा जा रहा है कि इस ऐप स्टोर पर यूजर्स को 12 भाषाओं का सपोर्ट उपलब्ध होगा। इसके अलावा, इसमें 24×7 लाइव चैट की सुविधा भी मिलेगी।
वर्तमान की बात करें, तो फिलहाल ऐप स्टोर सेक्टर में Apple और Google का ही दबदबा है। Apple यूजर्स को जहां App Store पर ऐप्स डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है, तो एंड्रॉइड यूजर्स Google Play Store से ऐप्स को डाउनलोड करते हैं। ऐसे में ऐप्स बनाने वाली कंपनियों को केवल इन दो प्लेटफॉर्म पर ही निर्भर रहना पड़ता है। वहीं, यदि PhonePe कंपनी सच में अपना देसी प्ले स्टोर लॉन्च करती है, तो भारतीय मार्केट में एप्पल और गूगल दोनों को कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। ऐप्स बनाने वाली कंपनियों को मार्केट में एक नया प्लेटफॉर्म प्राप्त होगा, जिससे गूगल और एप्पल की मनमानी को भी विराम लगेगा।
PhonePe ने हाल ही में ई-कॉमर्स सेक्टर में एंट्री मारी है। देश के सबसे बड़े UPI प्लेटफॉर्म ने Pincode के नाम से ई-कॉमर्स हाइपरलोकल ऐप लॉन्च किया है। फोनपे का यह ऐप ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) फ्रेमवर्क पर काम करेगा। यह हाइपरलोकल ई-कॉमर्स ऐप फिलहाल 6 मुख्य कैटेगरीज ग्रॉसरी, फूड, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्,होम डेकोर और फैशन के प्रोडक्ट्स डिलीवर करता है।