Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 06, 2025, 07:39 PM (IST)
Paytm Checkin
Paytm ने इंडिया में अपनी नई AI ट्रैवल ऐप Paytm Checkin लॉन्च कर दी है। यह ऐप ट्रैवल को आसान और मजेदार बनाता है। इसमें एक AI असिस्टेंट है, जो आपसे बात करके आपके लिए सही जगह सुझाता है, आपके लिए पर्सनल इटिनरेरी बनाता है और फ्लाइट, ट्रेन, बस या मेट्रो की बुकिंग भी संभालता है। यह ऐप तेज, आसान और किफायती ट्रैवल एक्सपीरियंस देने के लिए बनाई गई है। यानी आप यात्रा का पूरा प्लान आराम से और बिना परेशानी के बना सकते हैं।
Paytm Checkin की सबसे बड़ी खासियत इसका AI असिस्टेंट है, जो यूजर की पसंद और पिछले ट्रैवल पैटर्न के आधार पर सुझाव देता है। यूजर ऐप में सवाल पूछ सकते हैं, बुकिंग देख सकते हैं और सीधे बातचीत के जरिए ट्रैवल प्लान कर सकते हैं। ऐप लगातार यूजर की प्राथमिकताओं को सीखता है और हर इंटरैक्शन के साथ रिजल्ट और भी बेहतर बनाता है। इससे यात्रियों को अपने ट्रिप के लिए सही ऑप्शन जल्दी और आसान तरीके से मिलते हैं। यह AI फीचर अभी बीटा वर्जन में है और समय के साथ और भी स्मार्ट बनता जाएगा।
Check into Ai with Paytm. India’s mobile payments pioneer is here with some exciting news. Watch now:#PaytmKaro | @vijayshekhar @vikjal https://t.co/nbTUkDjyaJ
— Paytm (@Paytm) November 6, 2025
Paytm Checkin यात्रियों को बिना किसी छुपी हुई फीस के बुकिंग की सुविधा देता है। फ्लाइट बुकिंग पर सिर्फ ₹99 में फ्री कैंसलेशन, बसों में समय पर रिफंड की गारंटी और ट्रेनों में कन्फर्म सीट असिस्टेंस जैसी सुविधाएं दी गई हैं। Travel Pass ₹249 में एक्सक्लूसिव ऑफर्स और बचत के अवसर देता है। ऐप का यूजर इंटरफेस आधुनिक और इंट्यूटिव है, जिससे नेविगेशन आसान, चेकआउट तेज और कीमतें सही रहती हैं। इसके अलावा रियल-टाइम फ्लाइट ट्रैकिंग यात्रियों को उनकी यात्रा की हर स्टेप पर अपडेट देती है।
Paytm का कहना है कि AI से यात्रा बुक करना अब बहुत आसान हो जाएगा। पुराने तरीके से सर्च करने की बजाय अब यूजर बातचीत करके अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। Paytm Travel के CEO, विकास जलान, कहते हैं ‘Paytm Checkin से हम AI की मदद से स्मार्ट ट्रैवल एक्सपीरियंस देने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा मकसद यात्रा को आसान, पर्सनल और बिना परेशानी वाला बनाना है।’ Paytm अब अपने मोबाइल पेमेंट और फाइनेंस के अनुभव को ट्रैवल में इस्तेमाल कर रहा है। इससे लोग तेज और भरोसेमंद तरीके से ट्रिप बुक कर सकते हैं।