comscore

Paytm ने लॉन्च की AI-आधारित ट्रैवल App ‘Paytm Checkin’, अब ट्रैवलिंग होगी सुपर आसान

Paytm ने इंडिया में लॉन्च की नई AI ट्रैवल ऐप ‘Paytm Checkin’, जो आपके लिए पर्सनलाइज्ड ट्रिप प्लान बनाती है। यह ऐप फ्लाइट, ट्रेन, बस और मेट्रो की बुकिंग आसान, तेज और किफायती तरीके से करती है। आइए जानते हैं इस App के बारे में...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 06, 2025, 07:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Paytm ने इंडिया में अपनी नई AI ट्रैवल ऐप Paytm Checkin लॉन्च कर दी है। यह ऐप ट्रैवल को आसान और मजेदार बनाता है। इसमें एक AI असिस्टेंट है, जो आपसे बात करके आपके लिए सही जगह सुझाता है, आपके लिए पर्सनल इटिनरेरी बनाता है और फ्लाइट, ट्रेन, बस या मेट्रो की बुकिंग भी संभालता है। यह ऐप तेज, आसान और किफायती ट्रैवल एक्सपीरियंस देने के लिए बनाई गई है। यानी आप यात्रा का पूरा प्लान आराम से और बिना परेशानी के बना सकते हैं।

क्या AI ट्रैवल को आपके हिसाब से पर्सनलाइज्ड करेगा?

Paytm Checkin की सबसे बड़ी खासियत इसका AI असिस्टेंट है, जो यूजर की पसंद और पिछले ट्रैवल पैटर्न के आधार पर सुझाव देता है। यूजर ऐप में सवाल पूछ सकते हैं, बुकिंग देख सकते हैं और सीधे बातचीत के जरिए ट्रैवल प्लान कर सकते हैं। ऐप लगातार यूजर की प्राथमिकताओं को सीखता है और हर इंटरैक्शन के साथ रिजल्ट और भी बेहतर बनाता है। इससे यात्रियों को अपने ट्रिप के लिए सही ऑप्शन जल्दी और आसान तरीके से मिलते हैं। यह AI फीचर अभी बीटा वर्जन में है और समय के साथ और भी स्मार्ट बनता जाएगा।

क्या अब बुकिंग में कोई छुपी हुई फीस नहीं होगी?

Paytm Checkin यात्रियों को बिना किसी छुपी हुई फीस के बुकिंग की सुविधा देता है। फ्लाइट बुकिंग पर सिर्फ ₹99 में फ्री कैंसलेशन, बसों में समय पर रिफंड की गारंटी और ट्रेनों में कन्फर्म सीट असिस्टेंस जैसी सुविधाएं दी गई हैं। Travel Pass ₹249 में एक्सक्लूसिव ऑफर्स और बचत के अवसर देता है। ऐप का यूजर इंटरफेस आधुनिक और इंट्यूटिव है, जिससे नेविगेशन आसान, चेकआउट तेज और कीमतें सही रहती हैं। इसके अलावा रियल-टाइम फ्लाइट ट्रैकिंग यात्रियों को उनकी यात्रा की हर स्टेप पर अपडेट देती है।

क्या AI बदल देगा हमारी ट्रैवल बुकिंग का तरीका?

Paytm का कहना है कि AI से यात्रा बुक करना अब बहुत आसान हो जाएगा। पुराने तरीके से सर्च करने की बजाय अब यूजर बातचीत करके अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं। Paytm Travel के CEO, विकास जलान, कहते हैं ‘Paytm Checkin से हम AI की मदद से स्मार्ट ट्रैवल एक्सपीरियंस देने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा मकसद यात्रा को आसान, पर्सनल और बिना परेशानी वाला बनाना है।’ Paytm अब अपने मोबाइल पेमेंट और फाइनेंस के अनुभव को ट्रैवल में इस्तेमाल कर रहा है। इससे लोग तेज और भरोसेमंद तरीके से ट्रिप बुक कर सकते हैं।