comscore

Twitter की नई CEO बनकर Linda Yaccarino ने किया पहला ट्वीट, Twitter 2.0 को लेकर यह है प्लानिंग

लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) को Twitter का नया CEO बना दिया है। वहीं, अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट की सीईओ बनने के बाद लिंडा ने अपना पहला ट्वीट कर दिया है। यह ट्वीट एलन मस्क और यूजर्स को समर्पित है।

Published By: Manisha | Published: May 14, 2023, 11:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Elon Musk ने नई सीईओ की नियुक्त
  • लिंडा याकारिनो संभालेंगी ट्विटर बिजनेस ऑपरेशन
  • मस्क प्रोडक्ट डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी पर काम करेंगे
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Elon Musk ने हाल ही में Twitter की कमान एक नए हाथों में सौंप दी है। उन्होंने अब लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) को Twitter का नया CEO बना दिया है। यह जानकारी उन्होंने कुछ दिन पहले ट्वीट के माध्यम से दी थी। वहीं, अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट की सीईओ बनने के बाद लिंडा ने अपना पहला ट्वीट कर दिया है। यह ट्वीट एलन मस्क और यूजर्स को समर्पित है। news और पढें: X App का बड़ा अपडेट, आया ड्राफ्ट सिंक फीचर, मिलेगा ये कामाल का फायदा

Linda Yaccarino का पहला ट्वीट

Linda Yaccarino ने Elon Musk के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए अपना पहला ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने एलन मस्क को धन्यवाद दिया और लिखा, “थैंक्यू एलन मस्क! एक बेहतर भविष्य के लिए मैं आपके विजन से लंबे समय से प्रेरित हूं। मैं इस विजन को ट्विटर पर लाने और मिलकर इस बिजनेस को ट्रांसफॉर्म करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। news और पढें: Elon Musk का तोहफा- भारत में घटी X सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें, अब सस्ते में मिलेगा Blue Tick

  news और पढें: X पर 500 फॉलोवर्स के साथ कमाएं मोटा पैसा, ऐसे अकाउंट करें मोनेटाइज


लिंडा ने एक और ट्वीट करते हुए अपने नए फॉलोवर्स से फीडबैक मांगे हैं। उन्होंने कहा है कि हम बातचीत करके एक-साथ Twitter 2.0 को बिल्ड करेंगे।

 

Elon Musk ने Tweet कर किया स्वागत

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही ट्वीट के जरिए नए सीईओ की घोषणा की थी। वहीं, बाद में उन्होंने इस पद को संभालने वाली लिंडा याकारिनो के नाम का ऐलान किया और उन्हें नई ट्विटर सीईओ बनने की बधाई दी। अपने ट्वीट में एलन मस्क ने लिखा था, “मैं ट्विटर की नई सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं!”

 


इसके बाद मस्क ने उनके काम का जानकारी पोस्ट में दी। लिंडा मुख्य रूप से बिजनेस ऑपरेशन संभालेंगी। वहीं, एलन मस्क प्रोडक्ट डिजाइन और नई टेक्नोलॉजी पर काम करेंगे।