24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Netflix पर आ गया नया ‘My Netflix’ टैब, एक जगह पर मिलेगा फेवरेट कॉन्टेंट का एक्सेस

Netflix ने आज इस नए ‘My Netflix' टैब को मोबाइल यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। फिलहाल, यह टैब iOS यूजर्स के लिए ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है, जबकि Android यूजर्स के लिए इसे अगस्त में उपलब्ध कराया जाएगा।

Published By: Manisha

Published: Jul 25, 2023, 09:55 AM IST

Netflix

Story Highlights

  • My Netflix ने मौजूदा डाउनलोड टैब को किया रिप्लेस
  • इस टैब में आपके फेवरेट कॉन्टेंट होंगे शामिल
  • iOS यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ नया टैब

Netflix ने अपने मोबाइल यूजर्स के लिए नया ‘My Netflix’ टैब लॉन्च किया है। यह नया टैब यूजर्स के लिए एक नए शॉर्टकट ऑप्शन के तौर पर काम करेगा, जहां उन्हें अपने सभी फेवरेट कॉन्टेंट एक ही जगह पर देखने को मिल जाएंगे। उन्हें अपने फेवरेट शो व फिल्मों को अलग से सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस टैब में आपके द्वारा देखी जा रही फिल्म व सीरीज व डाउलोडेड कॉन्टेंट शामिल होंगे। इसके अलावा, अगर आपने किसी नए कॉन्टेंट को देखने के लिए थंब्स-अप किया है, तो उस शो के रिमाइंडर्स भी आपको इसी टैब में देखने को मिलेंगे।

Netflix ने आज इस नए ‘My Netflix’ टैब को मोबाइल यूजर्स के लिए रोलआउट किया है। नेटफ्लिक्स ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि आज से यह नया टैब iOS यूजर्स के लिए ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है, जबकि Android यूजर्स के लिए इसे अगस्त में उपलब्ध कराया जाएगा।

कैसे काम करेगा यह नया ‘My Netflix’ टैब

आईओएस यूजर्स को अपने फोन पर यह नया माई नेटफ्लिक्स टैब बॉटम ऑप्शन में नजर आएगा। जैसे ही वह इस नए टैब पर क्लिक करें, तो उन्हें इस टैब में वह सभी कॉन्टेंट देखने को मिलेंगे जिन्हें वह देख चुके हैं या फिर भविष्य में देखना चाहते हैं। नेटफ्लिक्स इस टैब में आपको आपके पसंदीदा जॉनर के कॉन्टेंट सजेस्ट करेगा। इसके अलावा, अगर आप किसी अपकमिंग शो को देखना चाहते हैं, तो उस कॉन्टेंट पर थंब्स-अप देखकर उससे जुड़े टीजर व ट्रेलर्स को इस टैब में देख सकते हैं। इसके अलावा, यदि आप कोई सीरीज व फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख रहे हैं, तो किसी वजह से आपने उसे बीच में छोड़ दिया तो उस सीरीज व शो को कंटिन्यू करने का ऑप्शन भी इस टैब में मौजूद होगा।

Download टैब को किया रिप्लेस

इतना ही नहीं इस टैब में अब आपको डाउनलोड कॉन्टेंट भी देखने को मिलेगा। इससे साफ होता है कि नेटफ्लिक्स ने मौजूदा डाउनलोड टैब को अब नए ‘My Netflix’ टैब के साथ रिप्लेस कर दिया है।

TRENDING NOW

यकिनन नेटफ्लिक्स का यह नया टैब आपके लिए काफी फायदेमंद और समय बचाने वाला होने वाला है। यहां आपको सर्चिंग पर समय बर्बाद किए बिना, सिंगल टैब में अपने पसंद का कॉन्टेंट देखने को मिल जाएगा। हालांकि, यदि आप प्लेटफॉर्म पर आए नए कॉन्टेंट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो आपके लिए अब भी Home टैब मौजूद है। होम टैब पर क्लिक करते ही आपको सभी नए कॉन्टेंट की लिस्ट देखने को मिल जाएगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language