
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter और पॉपुलर लेखर व पत्रकार Matt Taibbi के बीच काफी समय से खीच-तान चल रही है। हाल ही में टाइबी ने कंपनी पर सबस्टैक लिंक एम्बेड करने पर रोक लगाने का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे आज पहले पता चला कि इस प्लेटफॉर्म पर सबस्टैक लिंक ब्लॉक किए जा रहे हैं। जब मैंने पूछा क्यों, मुझे बताया गया कि यह नए सबस्टैक नोट्स प्लेटफॉर्म पर चल रहे विवाद की वजह से किया गया है।
Of all things: I learned earlier today that Substack links were being blocked on this platform.
When I asked why, I was told it’s a dispute over the new Substack Notes platform…
— Matt Taibbi (@mtaibbi) April 7, 2023
हालांकि, अब कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ऑनलाइन पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म सबस्टैक पर पोस्ट में ट्वीट एम्बेड की बात का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि रोक लगाने की बजाय लेख पोस्ट करने का विकल्प दिया गया है। मैं स्पष्ट रूप से सबस्टैक के साथ जुड़ा हूं।
मस्क ने कहा कि मैट का बयान गलत है। सबस्टैक अपने ट्विटर क्लोन को बूटस्ट्रैप करने के लिए ट्विटर डेटाबेस के एक बड़े हिस्से को डाउनलोड करने की कोशिश कर रहा था, इसलिए उनका आईपी पता स्पष्ट रूप से अविश्वसनीय है।
1. Substack links were never blocked. Matt’s statement is false.
2. Substack was trying to download a massive portion of the Twitter database to bootstrap their Twitter clone, so their IP address is obviously untrusted.
3. Turns out Matt is/was an employee of Substack.
— Elon Musk (@elonmusk) April 8, 2023
सबस्टैक पर पोस्ट में ट्वीट एम्बेड की बात का खंडन करने से पहले सबस्टैक के फाउंडर्स क्रिस बेस्ट, हामिश मैकेंजी और जयराज सेठ ने कहा कि हम निराश हैं कि ट्विटर ने लेखकों के उनके काम को साझा करने की क्षमता को प्रतिबंधित करने के लिए चुना है। लेखक सबस्टैक या कहीं और लिंक साझा करने की आजादी के हकदार हैं।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने हाल ही में अपना लोगो बदला था। अब लोगो की जगह पर नीली चिड़िया की बजाय डॉगी नजर आ रहा है। आपको बता दें जैसे ही ट्विटर का लोगो बदला गया था, उसके बाद से ही ट्विटर पर #DOGE ट्रेंड करने लगा। साथ ही, यूजर्स ने मजेदार ट्वीट भी किएं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language