comscore

Twitter ने नहीं लगाई Substack लिंक शेयर करने पर रोक, Elon Musk ने किया कंफर्म

Twitter के मालिक Elon Musk ने पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म सबस्टैक पोस्ट के लिंक ट्विटर पर एम्बेड की बात का खंडन किया है। बता दें कि Matt Taibbi ने ट्विटर पर लिंक एम्बेड करने पर रोक लगाने का आरोप लगाया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 09, 2023, 03:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Elon Musk ने सबस्टैक के पोस्ट में ट्वीट एम्बेड करने पर रोक लगाने की बात का खंडन किया है।
  • इससे पहले आई मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली कि ट्विटर ने सबस्टैक के पोस्ट में ट्वीट जोड़ने पर रोक लगाई है।
  • हाल ही में कंपनी ने बदला अपना लोगो।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter और पॉपुलर लेखर व पत्रकार Matt Taibbi के बीच काफी समय से खीच-तान चल रही है। हाल ही में टाइबी ने कंपनी पर सबस्टैक लिंक एम्बेड करने पर रोक लगाने का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे आज पहले पता चला कि इस प्लेटफॉर्म पर सबस्टैक लिंक ब्लॉक किए जा रहे हैं। जब मैंने पूछा क्यों, मुझे बताया गया कि यह नए सबस्टैक नोट्स प्लेटफॉर्म पर चल रहे विवाद की वजह से किया गया है। news और पढें: सिर्फ 89 रुपए में मिलेगा X Premium, जानिए कैसे मिलेगा और क्या-क्या मिलेगा

हालांकि, अब कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ऑनलाइन पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म सबस्टैक पर पोस्ट में ट्वीट एम्बेड की बात का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि रोक लगाने की बजाय लेख पोस्ट करने का विकल्प दिया गया है। मैं स्पष्ट रूप से सबस्टैक के साथ जुड़ा हूं।

मस्क ने कहा कि मैट का बयान गलत है। सबस्टैक अपने ट्विटर क्लोन को बूटस्ट्रैप करने के लिए ट्विटर डेटाबेस के एक बड़े हिस्से को डाउनलोड करने की कोशिश कर रहा था, इसलिए उनका आईपी पता स्पष्ट रूप से अविश्वसनीय है।

सबस्टैक पर पोस्ट में ट्वीट एम्बेड की बात का खंडन करने से पहले सबस्टैक के फाउंडर्स क्रिस बेस्ट, हामिश मैकेंजी और जयराज सेठ ने कहा कि हम निराश हैं कि ट्विटर ने लेखकों के उनके काम को साझा करने की क्षमता को प्रतिबंधित करने के लिए चुना है। लेखक सबस्टैक या कहीं और लिंक साझा करने की आजादी के हकदार हैं।

हाल ही में बदला ट्विटर का लोगो

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने हाल ही में अपना लोगो बदला था। अब लोगो की जगह पर नीली चिड़िया की बजाय डॉगी नजर आ रहा है। आपको बता दें जैसे ही ट्विटर का लोगो बदला गया था, उसके बाद से ही ट्विटर पर #DOGE ट्रेंड करने लगा। साथ ही, यूजर्स ने मजेदार ट्वीट भी किएं।