comscore

खत्म हुआ इंतजार! आ गया Meta का Threads ऐप, Twitter को देगा टक्कर

Meta ने अपना टेक्स्ट बेस्ड नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads लाइव कर दिया है। अब एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं। ट्विटर को कड़ी टक्कर देने के लिए इसे लाया गया है।

Edited By: Mona Dixit | Published By: Mona Dixit | Published: Jul 06, 2023, 08:20 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Threads ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर डाउनलोड के लिए मौजूद है।
  • नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बेस्ड है।
  • इंस्टाग्राम यूजरनेम के साथ इस पर लॉग इन कर सकते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Meta ने लंबे इंतजार के बाद आज यानी 6 जुलाई को Twitter को कड़ी टक्कर देने के लिए अपना नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads लॉन्च कर दिया है। पिछले काफी समस से इसका इंतजार हो रहा था और अब आखिरकार इसे कंपनी ने लाइव कर दिया है। यह टेक्स्ट बेस्ड ऐप Apple App Store और Google Play Store दोनों पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा, यूजर्स Threads.net पर जाकर इसके डेस्कटॉप साइट का एक्सेस भी पा सकते हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Threads में आया BlueSky वाला फीचर, शेयर कर पाएंगे Custom Public Feed

Meta ने लाइव किया Instagram Threads

IG Updates इंस्टाग्राम चैनल के जरिए भी कंपनी ने अपने Threads प्लेटफॉर्म के लाइव होने की जानकारी शेयर की है। यूजर Threads ऐप पर अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम के साथ लॉग इन कर सकते हैं। ऐप का होम पेज काफी हद तक ट्विटर जैसा लग रहा है। news और पढें: Threads यूजर्स की मौज, अब ऐप में दिखेगा Live मैच स्कोर

ट्विटर की तरह ही इसके पोस्ट पर भी चार ऑप्शन लाइक, कमेंट, रीपोस्ट और शेयर के मिल रहे हैं। Threds पर भी आप उन सभी लोगों को फॉलो कर सकते हैं, जिन्हें आपने इंस्टाग्राम पर किया है। news और पढें: Threads ऐप चलाना हुआ मजेदार, आ गए Save Drafts और Camera फीचर्स

यहां भी है कैरेक्टर लिमिट

थ्रेड्स यूजर्स को 500 कैरेक्टर में पोस्ट करने की सुविधा दे रहा है। इसका मतलब है कि Twitter की तरह इस पर भी यूजर्स के लिए कैरेक्टर लिमिट है। कैरेक्टर लिमिट के अलावा यूजर्स अपने पोस्ट में 5 मिनट लंबी वीडियो या फोटो शेयर कर सकते हैं।

ऐप का यूजर इंटरफेस काफी साफ और आसान लग रहा है। कोई भी आसानी से इसका यूज कर सकता है। Threads इंस्टाग्राम के साथ इंटीग्रेट है। इस कारण यूजर्स आसानी से अपने इंस्टाग्राम यूजरनेम का यूज करके लॉग इन कर सकते हैं।

कैसा है ऐप का प्राइमरी फीड?

थ्रेड्स पर प्राइमरी फीड आपके द्वारा फॉलो किए जाने वाले यूजर्स के पोस्ट को दिखाता है। हालांकि, ट्विटर की तरह यहां रिकमंडेड और फॉलोइंग ओनली कंटेंट के बीच स्विच करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है। हालांकि, भविष्य में मेटा इसे रोल आउट कर सकती है।

प्राइवेसी के लिए मिल रहे कई ऑप्शन

यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए मेटा ने Instagram के कुछ प्राइवेसी कंट्रोल को थ्रेड्स तक बढ़ा दिया है। यूजर्स रिप्लाई में विशिष्ट शब्दों को ब्लॉक करने के लिए फिल्टर का यूज कर सकते हैं। इसके अलावा, वे यह भी सिलेक्ट कर सकते हैं कि उनके थ्रेड पर कौन प्रतिक्रिया दे सकता है। आप अपने अकाउंट को प्राइवेट या पब्लिक भी कर सकते हैं।