Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 15, 2025, 07:08 PM (IST)
आजकल की कारों में चोरी से बचाने के लिए कई टेक्नोलॉजी होती हैं, जिसमें सबसे जरूरी है इममोबिलाइजर। यह सिस्टम बिना सही चाबी के कार का इंजन स्टार्ट होने नहीं देता। अब भारतीय कंपनी MapMyIndia ने अपनी ऐप Mappls में एक खास फीचर दिया है। इसके जरिए अगर आपकी कार चोरी होने की कोशिश होती है तो आप अपने फोन से कार को रिमोट से बंद कर सकते हैं। यानी कार चोरी होने से पहले ही आप उसे रोक सकते हैं।
Mappls का यह इममोबिलाइजर फीचर GPS ट्रैकिंग डिवाइस के साथ काम करता है। MapMyIndia के कई GPS कार ट्रैकर मार्केट में उपलब्ध हैं, जो इस ऐप के साथ पूरी तरह से सिंक होते हैं। इस सिस्टम की मदद से आप अपने घर बैठे ही कार का इंजन बंद कर सकते हैं। इसके लिए ऐप में पासवर्ड या OTP का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा यह ऐप रीयल-टाइम में कार की लोकेशन और इंजन की स्थिति की जानकारी देता है। अगर कोई अनजान व्यक्ति कार को स्टार्ट करने की कोशिश करता है तो तुरंत अलर्ट भेजा जाता है, जिससे आप समय रहते कार को रिमोट से बंद कर सकते हैं।
आजकल कई कारों में एक इममोबिलाइजर होता है। यह सिर्फ उसी चाबी से कार चालू होने देता है जिस चाबी में सही ट्रांसपोंडर चिप हो। Mappls GPS ट्रैकर इस सुरक्षा को और भी मजबूत बनाता है। ट्रैकर मोबाइल ऐप से जुड़कर मालिक को रिमोट कमांड भेजने देता है, जैसे कि इंजन का पेट्रोल कट करना या स्टार्टर बंद करना, अगर कोई कार चोरी कर भी ले तो ये कमांड भेजकर आप चोर को कार चलाने से रोक सकते हैं।
Mappls का यह फीचर भारत के कार मालिकों के लिए बहुत फायदेमंद है। आजकल कार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, ऐसे में यह टेक्नोलॉजी कार की सुरक्षा को आसान और मजबूत बनाती है। GPS ट्रैकर और मोबाइल ऐप से आप अपनी कार की लोकेशन देख सकते हैं और चोरी होने पर तुरंत कार को रोकने के लिए कदम उठा सकते हैं। इससे कार मालिक को मानसिक शांति मिलती है और चोरी की घटनाएं कम होती हैं। Mappls ने दिखा दिया कि स्मार्ट टेक्नोलॉजी और सुरक्षा फीचर्स आज के समय में कार मालिकों के लिए बहुत जरूरी हैं।