Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 30, 2025, 03:01 PM (IST)
भारत की मशहूर डिजिटल मैप और नेविगेशन कंपनी MapMyIndia के Mappls App में एक नया और काफी काम का फीचर जोड़ा है। अब इस ऐप में बस, मेट्रो और ट्रेन से जुड़े रास्तों की जानकारी एक ही जगह मिल जाएगी। यानी अब यात्रा की योजना बनाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स यह देख सकते हैं कि उन्हें कहां से कौन-सी बस, मेट्रो या ट्रेन लेनी है और पूरा सफर कैसे पूरा होगा। कंपनी का कहना है कि इससे लोग स्मार्ट तरीके से और कम समय में बेहतर सफर कर पाएंगे। MapMyIndia के अनुसार, इस अपडेट से प्राइवेट गाड़ियां और पब्लिक ट्रांसपोर्ट दोनों की जानकारी एक ही ऐप में मिल जाएगी। इससे Mappls App एक ऑल-इन-वन ट्रैवल और मोबिलिटी ऐप बन जाएगा। और पढें: दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब Mappls App बताएगा Metro का रूट, टाइमिंग और किराया
इस नए फीचर के बाद अब यूजर ऐप में पब्लिक ट्रांसपोर्ट रूट्स, स्टेशन, बस स्टॉप और इंटरचेंज ऑप्शन को आसानी से देख सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि यात्रियों को यह समझने में मदद मिलेगी कि कहां बस बदलनी है, कहां मेट्रो लेनी है या ट्रेन से सफर करना बेहतर रहेगा। कंपनी के अनुसार, यह सुविधा यात्रियों को समय और पैसे दोनों की बचत करने में मदद कर सकती है, साथ ही ट्रैफिक और पॉल्यूशन कम करने में भी योगदान देगी। Mappls का मानना है कि अगर लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ज्यादा अपनाएंगे तो शहरों में भीड़ और Carbon Emissions में कमी आएगी। और पढें: Google Maps की छुट्टी करेगाा Mappls भारत का अपना स्वदेशी ऐप, कठिन चौराहों का मिलेगा 3D जंक्शन व्यू
फिलहाल यह मल्टीमॉडल पब्लिक ट्रांसपोर्ट फीचर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, चंडीगढ़, पुणे, कोलकाता, अहमदाबाद, नागपुर, इंदौर, पटना, लखनऊ, कानपुर, आगरा, जयपुर, कोच्चि और भोपाल जैसे चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है। कंपनी ने बताया कि यह सुविधा अभी Mappls के iOS और वेब वर्जन पर लाइव है, जबकि Android यूजर्स के लिए इसे जल्द ही रोल-आउट किया जाएगा। MapMyIndia के Co-Founder और मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश वर्मा ने कहा कि यह फीचर यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
Mappls App पहले से ही यूजर्स को रास्ता बताने (टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन), लाइव ट्रैफिक की जानकारी, सुरक्षा से जुड़े अलर्ट और सबसे अच्छा रास्ता चुनने जैसी सुविधाएं देता है। अब कंपनी ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जानकारी को और ज्यादा साफ और आसान तरीके से दिखाना शुरू किया है, ताकि लोग बस, मेट्रो और ट्रेन का ज्यादा इस्तेमाल करें। MapMyIndia का कहना है कि उसके ऐप के 40 मिलियन (4 करोड़) से ज्यादा यूजर्स हो चुके हैं। यह नया फीचर खासतौर पर शहरों में रहने वाले लोगों की रोजाना आने-जाने की जरूरतों को और बेहतर बनाएगा। कंपनी ने यह भी बताया कि आगे चलकर वह ट्रांसपोर्ट विभागों और दूसरे पार्टनर्स के साथ मिलकर ज्यादा शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जानकारी जोड़ने पर काम करेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल सके।