
JioFinance ऐप भारत में लॉन्च हो गई है। आज यानी 11 अक्टूबर को लॉन्च हुए इस ऐप को वित्तीय जरूरतों के लिए वन-स्टॉप सॉव्यूशन के तौर पर लाया गया है। इसे जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) ने डेवलप किया है। बता दें कि JFSL पहलेरिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी थी। यह ऐप अब देश में यूजर्स के लिए व्यापक रूप से उपलब्ध है। इससे UPI लेनदेन करने, म्यूचुअल फंड की ट्रेक करने और निवेश करने के साथ-साथ बिल पे करने जैसे कई काम किए जा सकेंगे। इस ऐप के बीटा वर्जन को पहली बार मई में पेश किया था। JFSL का दावा है कि छह मिलियन से अधिक लोग पहले ही इसकी सर्विस का लाभ उठा चुके हैं। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
JioFinance App एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इसे Google play store और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, MyJio ऐप के जरिए भी इस तक पहुंच सकते हैं।
JioFinance के साथ यूजर्स अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं। ऑफलाइन व्यापारियों पर QR कोड स्कैन करके UPI पेमेंट किया जा सकता है। यह Google pay, Phone pe और paytm की UPI पेमेंट सर्विस की तरह ही है।
यह ऑनलाइन भुगतान और अन्य यूजर्स को पैसे भेजने की सुविधा भी देता है। ऐप के UPI इंटरनेशनल फीचर का यूज क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट करने के लिए किया जा सकता है। ऐप से UPI आईडी हटाने, बैंक अकाउंट बदलने और मैंडेट सेट करने जैसी कई सेटिंग्स को मैनेज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, ऐप के अंदर किए गए हर UPI ट्रांजैक्शन के लिए रिवॉर्ड दिए जाएंगे।
इसके अलावा, ऐप तीन चरणों में जीरो-बैलेंस बचत खाते खोलने की सुविधा देकर बैंकिंग अनुभव को सरल बनाने का भी दावा करता है। इस खाते का उपयोग करके, ग्राहक NEFT या IMPS के माध्यम से धन भेज या प्राप्त कर सकते हैं और एक भौतिक डेबिट कार्ड भी प्राप्त कर सकते हैं।
JioFinance अन्य पेमेंट सर्विस ऐप जैसे बिल पेमेंट, मोबाइल, FASTag, DTH रिचार्ज और क्रेडिट कार्ड का भुगतान जैसी सुविधाएं भी डेटा है। लोन ऑन-चैट सर्विस के साथ, यूजर्स लोन, म्यूचुअल फंड और प्रॉपर्टी और होम लोन समेत कई लोन देता है।
JFSL का कहना है कि उन्हें एक बार में पूरी राशि के बदले यूज की गई राशि पर ही ब्याज देना होगा। JioFinance ऐप द्वारा दी जाने वाला लोन सुविधा सभी वेतनभोगी और MSME ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language