19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram Tips: इंस्टाग्राम यूजर को जरूर पता होनी चाहिए ये ट्रिक्स, नहीं तो होगा पछतावा

Instagram Tips: इंस्टाग्राम की स्मार्ट ट्रिक्स के बारे में हर यूजर्स को पता होना चाहिए। ये टिप्स और ट्रिक्स आपके काफी काम आएंगी। इनके जरिए आप आसानी से ऐप को यूज कर पाएंगे।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 09, 2024, 11:48 AM IST

Instagram editing tools

Story Highlights

  • Instagram Tips: इंस्टाग्राम की स्मार्ट ट्रिक्स के बारे में हर यूजर्स को पता होना चाहिए। ये टिप्स और ट्रिक्स आपके काफी काम आएंगी। इनके जरिए आप आसानी से ऐप को यूज कर पाएंगे।

Instagram समय के साथ-साथ लोकप्रिय होता जा रहा है। Meta के इस शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर कई फीचर्स मिलते हैं। रील्स शेयर करने के साथ-साथ यह प्लेटफॉर्म आपको कॉल की सुविधा भी देता है। दुनिया भर में इसे काफी पसंद किया जाता है। कई लोग तो घंटो तक इसका यूज करते हैं। हालांकि, इसके बाद भी वे इंस्टाग्राम की कुछ ऐसी टिप्स के बारे में नहीं जानते हैं, जो उनके एक्सपीरियंस को मजेदार बना सकती हैं। आज हम इंस्टाग्राम की पांच ऐसी टिप्स देने वाले हैं, जो हर यूजर्स को पता होनी चाहिए। इससे ऐप उनके लिए और भी उपयोगी हो जाएगी। आइये, जानते हैं।

Instagram Tips

दोस्तों को पोस्ट शेयर करने का आसान तरीका

इंस्टाग्राम आपको पोस्ट का शेयर मेन्यू ओपन किए बिना ही उसे दोस्तों के साथ शेयर करने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको एक क्विक शेयर मेन्यू मिलता है। इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कॉन्टैक्ट करने वाले लोगों के साथ पोस्ट शेयर करने के लिए बस शेयर बटन पर लॉन्ग प्रेस करें। ऐसा करते ही उन कॉन्टैक्ट के अकाउंट की लिस्ट आ जाएगी, जिनके साथ आप सबसे ज्यादा कनेक्ट रहते हैं।

बिना क्रॉप किए ऐसे पोस्ट करें फोटो

इंस्टाग्राम, फोटो को प्लेटफॉर्म द्वारा जारी किए गए आस्पेक्ट रेशियो के आधार पर फोटो को अपने आप क्रॉप कर देता है। हालांकि, आप एक ट्रिक से फोटो को बिना क्रॉप किए पोस्ट कर सकते हैं। इसके लिए प्लस आइकन पर क्लिक करें। फिर जो फोटो शेयर करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें और Expand बटन पर क्लिक कर दें। यह प्रीव्यू के लेफ्ट साइड में दिया जाएगा।

ऐसे सेट करें क्विक रिप्लाई

बिजनेस के मालिकों के लिए कमेंट और डीएम में हर सवाल का आसंर देना आसान नहीं होता है। इंस्टाग्राम यूजर्स को एक या दो-शब्द के साथ SMS जैसी क्विक रिएक्शन की सुविधा देता है।

इसके लिए ऐप सेटिंग पर जाएं और ‘बिजनेस’ पर टैप करें। अब ‘क्विक रिप्लाई’ पर क्लिक करें दें। आपको स्क्रीन के नीचे तीन-बिंदु चैट बबल दिखेगा। आप इस पर भी क्लिक कर सकते हैं और ‘न्यू क्विक रिप्लाई’ बटन पर टैप भी कर सकते हैं। इसके बाद एक शॉर्टकट शब्द ऐड करें, जिसका यूज आप ‘मैसेज’ फील्ड में कस्टम प्रतिक्रिया टाइप करने के लिए करना चाहते हैं। फिर ऊपर राइट साइड से सेव बटन पर टैप कर दें।

अनचाहे विज्ञापन को छिपाएं

स्क्रॉलिंग करते समय Instagram कई विज्ञापन दिखाता है। हालांकि, विज्ञापन को डिसेबल करने का कोई तरीका नहीं है। मेटा आपको इन्हें छिपाने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको पोस्ट या स्टोरी पर राइट साइड में तीन डॉट बिन्दुओं पर क्लिक करना होगा। फिर hide ad सिलेक्ट कर लें।

TRENDING NOW

चुटकियों में डिलीट करें सर्च हिस्ट्री

गूगल सर्च की तरह इंस्टाग्राम रा सर्च टैब भी आपको सर्च हिस्ट्री सेव करता है। अगर आर इसे डिलीट करना चाहते हैं तो ऐप ओपन करें। फिर राइट साइड में आ रहे प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर दें। इसके बाद ऐप सेटिंग में जाएं और Your Activity पर क्लिक कर दें। फिर Recent Searches पर क्लिक करें। अब Clear All पर क्लिक कर दें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language