comscore

Twitter की तरह Threads सेट करेगा पोस्ट लिमिट, Elon Musk ने उड़ाया मजाक

Twitter के बाद Instagram Threads ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्पैम अटैक बढ़ने की वजह से रेट लिमिट तय करने का ऐलान किया है। यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर लिमिटेड पोस्ट देखने को मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 18, 2023, 12:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram Threads के प्लेटफॉर्म पर स्पैम अटैग तेजी से बढ़ रहे हैं।
  • कंपनी ने इस वजह से रेट लिमिट तय करने का ऐलान किया है।
  • ऐप में जल्द डीएम फीचर को जोड़ा जा सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram Threads का यूजरबेस जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उतनी तेजी से प्लेटफॉर्म पर स्पैम अटैक भी बढ़ रहे हैं। इस वजह से अब कंपनी ने पोस्ट के लिए रेट लिमिट सेट करने की घोषणा की है। इस अपडेशन के बाद यूजर्स एक दिन में लिमिटेड पोस्ट ही देख पाएंगे। बता दें कि इससे पहले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने पोस्ट देखने की लिमिट तय की थी। news और पढें: दिसंबर से आपकी Instagram और Facebook फीड में होगा बड़ा बदलाव, Meta AI आपके लिए कंटेंट बनाएगा पर्सनलाइज

इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri ने थ्रेड्स पर पोस्ट जारी कर कहा कि प्लेटफॉर्म पर स्पैम अटैक तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए हम रेट लिमिट तय करने वाले हैं। इसका असर एक्टिव यूजर्स पर पड़ेगा। हालांकि, उन्होंने लिमिट सेट करने से जुड़ी अन्य कोई जानकारी अभी तक नहीं दी है। news और पढें: Threads में आया BlueSky वाला फीचर, शेयर कर पाएंगे Custom Public Feed

एलन मस्क ने मेटा को कहा “Copy Cat”

एडम मोसेरी के रेट लिमिट सेट करने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद एलन मस्क ने मेटा का मजाक उड़ाया और ट्वीट कर “Copy Cat” कहा। आपको बता दें कि ट्विटर ने इस महीने की शुरुआत में Post पढ़ने की लिमिट को सेट किया था। अब ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट यूजर एक दिन 10,000 पोस्ट तक पढ़ सकते हैं, जबकि अनवेरिफाइड अकाउंट यूजर को रोज 1000 पोस्ट और नए अनवेरिफाइड यूजर्स को 500 पोस्ट पढ़ने को मिलते हैं। news और पढें: Threads में आया नया फीचर, फीड्स के बीच नेविगेट करना होगा आसान

इससे पहले कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर ट्वीट देखने के लिए लॉग-इन करना अनिवार्य किया था। मस्क ने ट्वीट कर बताया था कि यह अस्थायी आपातकालीन उपाय है। हमारा डेटा इस कदर चोरी किया जा रहा था।

ट्विटर को दी कड़ी टक्कर

मेटा के थ्रेड ऐप ने वीकली एक्टिव यूजर के मामले में ट्विटर को जोदार टक्कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, थ्रेड का एक्टिव यूजर बेस ट्विटर के वीकली एक्टिव यूजर्स के पांचवे हिस्से तक पहुंच गया। ऐप के यूजरबेस में 86 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में थ्रेड के यूजरबेस में इजाफा देखने को मिल सकता है।

थ्रेड ऐप जल्द आएगा यह फीचर

इंस्टाग्राम थ्रेड ऐप में जल्द DM फीचर आने वाला है। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फीचर के जरिए यूजर प्लेटफॉर्म पर एक-दूसरे को मैसेज भेज सकेंगे। यह फीचर उनके बहुत काम आएगा। इसके अलावा, कंपनी ऐप में एडिट बटन, हैशटैग और फॉलोइंग पेज को भी जोड़ने की योजना बना रही है।

याद दिला दें कि टेक जाइंट मेटा ने जुलाई के स्टार्टिंग में थ्रेड ऐप को लॉन्च किया था। इस ऐप को इंस्टाग्राम की टीम ने तैयार किया है। वर्तमान में यूजर्स को इस ऐप में टेक्स्ट, फोटो, लिंक और वीडियो को पोस्ट करने की सुविधा मिलती है।