
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 26, 2023, 12:53 PM (IST)
Meta कंपनी ने पिछले ही दिनों Twitter/X माइक्रोब्लॉगिंग ऐप को टक्कर देने के लिए नया Threads ऐप लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी ने इस ऐप में लेटेस्ट अपडेट के साथ कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं। Mark Zuckerberg ने मंगलवार को दो नए फीचर Chronological feed और Translations अनाउंस किए। इसके बाद Instagram हेड Adam Mosseri ने कुछ नए फीचर्स की जानकारी दी। इसमें एक्टिविटी फीड के लिए नया कैटेगरी सेक्शन, नया ‘Follow’ बटन व एक बार में सभी को फॉलो करने जैसी क्षमताएं शामिल हैं। आइए जानते हैं सभी फीचर्स की डिटेल्स। और पढें: Threads में आया BlueSky वाला फीचर, शेयर कर पाएंगे Custom Public Feed
Mark Zuckerberg ने Threads ऐप पर यूजर एक्सपीरियंस इम्प्रूव करने के लिए दो नए फीचर Chronological feed और Translations अनाउंस किए। अब थ्रेड्स ऐप यूजर्स को Twitter की तरह इस ऐप में पोस्ट दो सेक्शन में देखने को मिलेंगे, जो हैं- Following और For You सेक्शन। और पढें: Threads यूजर्स की मौज, अब ऐप में दिखेगा Live मैच स्कोर
यह फीचर Twitter/X के Following और For You सेक्शन की तरह ही है। For You फीड में आपको मिक्स प्रोफाइल्स के पोस्ट देखने को मिलेंगे, जिन्हें आप फॉलो करते हैं और जिन्हें आप फॉलो नहीं करते… दोनों ही प्रोफाइल्स के पोस्ट आपको इस सेक्शन में दिखाई देंगे। वहीं, ‘Following’ फीड में जैसे कि नाम से समझ आता है आपको उन लोगों के पोस्ट देखने को मिलेंगे, जिन्हें आप फॉलो करते हैं। और पढें: Threads ऐप चलाना हुआ मजेदार, आ गए Save Drafts और Camera फीचर्स
इसके अलावा, Translations फीचर को Threads ऐप पर रोलआउट किया गया है। इस फीचर की मदद से आप थ्रेड्स ऐप पर दिख रही भाषाओं को ट्रांसलेट कर सकेंगे। अगर आपको ऐप पोस्ट पर किसी ऐसी भाषा का पोस्ट देख रहे हैं, जिन्हें आप पढ़ नहीं पा रहे तो आप इस नए फीचर का इस्तेमाल करके ट्रांसलेट कर सकते हैं। यह Instagram पर मौजूद ट्रांसलेशन फीचर की तरह ही है।
Post by @mosseriView on Threads
मार्क के अलावा Instagram हेड Adam Mosseri ने भी थ्रेड्स ऐप के लिए कई नए फीचर्स अनाउंस किए हैं। इन फीचर्स की लिस्ट में एक्टिविटी फीड के लिए नया कैटेगरी सेक्शन, नया ‘Follow’ बटन व एक बार में सभी को फॉलो करने जैसी क्षमताएं शामिल हैं।
Adam Mosseri ने जानकारी दी है कि अब थ्रेड्स ऐप यूजर्स को अपनी एक्टिविटी फीड पर नई कैटेगरी दिखाई देंगी, जिनके जरिए वह Follows, Quotes और Reposts आदि को फिल्टर कर सकेंगे। इसके अलावा, ऐप में फॉलोअर्स लिस्ट में नया ‘Follow’ एड किया गया है, जिसके जरिए आप अपने फॉलोअर्स को आसानी से फॉलो कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स को एक नया “approve all” फीचर भी मिला है, जिसके जरिए वह एक साथ कई फॉलो रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर सकेंगे।