comscore

Instagram कई फीचर्स की कर रहा टेस्टिंग, DMs में अपने आप ब्लर हो जाएंगी न्यूड फोटोज

Instagram प्लेटफॉर्म पर टीनेजर्स को प्रोटेक्ट करने के लिए कई नए फीचर्स लाने वाला है। इन सुविधाओं की टेस्टिंग शुरू हो गई है। आगे आने वाले समय में अपडेट के साथ इन फीचर्स को रोल आउट किया जाएगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 12, 2024, 09:36 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram प्लेटफॉर्म पर टीनेजर्स को प्रोटेक्ट करने के लिए कई नए फीचर्स लाने वाला है। इन सुविधाओं की टेस्टिंग शुरू हो गई है। आगे आने वाले समय में अपडेट के साथ इन फीचर्स को रोल आउट किया जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। Meta ने घोषणा की है कि उसने इंस्टाग्राम पर नए फीचर्स की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जो युवाओं को न्यूडिटी या सेक्सटॉर्शन घोटालों से बचाने में मदद करेंगे। इसमें Nudity Protection in DMs नाम का एक फीचर शामिल है, जो न्यूडिटी वाली फोटो को अपने आप ब्लर कर देगा। इसका मतलब है कि इंस्टाग्राम के DM में न्यूटिडी से संबंधित आने वाली फोटो को ऐप अपने आप ब्लर कर देगा। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

Instagram इन नई सुविधाओं की कर रहा टेस्टिंग

Meta ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि वे युवाओं को सेक्सटॉर्शन और इंटीमेट फोटो के दुरुपयोग से बचाने में मदद करने के लिए नई सुविधाओं पर काम कर रहा हैं। साथ ही, मेटा ने अपने ब्लॉग पोस्ट में यह भी कहा कि वे कई ऐसी सुविधाओं भी टेस्टिंग कर रहा है, जो स्कैमर्स और अपराधियों को टीनएजर तक पहुंचना और उनसे बातचीत करना कठिन बना देंगी। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

मेटा एक ऐसे नए तरीके पर भी काम कर रहा, जो लोगों को सेक्सटॉर्शन घोटालों का पता लगाने में मदद करेगा। साथ ही, उन्हें रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें असहज महसूस कराने वाली किसी भी चीज को ना कहने के लिए सशक्त बनाने के लिए भी नए तरीकों की टेस्टिंग हो रही है। news और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी

कंपनी ने लैंटर्न के जरिए अन्य टेक्नोलॉजी कंपनियों को सेक्सटॉर्शन अकाउंट के बारे में अधिक संकेत शेयर करना शुरू कर दिया है। इससे इंटरनेट पर इस आपराधिक एक्टिविटी को रोकने में मदद मिल रही है।

इंस्टाग्राम ने गुरुवार को घोषणा की कि वह प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ताओं को सेक्सटॉर्शन और अंतरंग छवि के दुरुपयोग से बचाने के लिए कुछ सुविधाओं पर काम कर रहा है। कंपनी जिन उल्लेखनीय विशेषताओं का परीक्षण करने की योजना बना रही है उनमें से एक डीएम में नग्नता संरक्षण सुविधा है। यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को नग्न तस्वीरें भेजने से पहले दो बार सोचने और उनके पास आने वाली ऐसी किसी भी तस्वीर को धुंधला करने के लिए प्रेरित करेगी।

न्यूड फोटो ऐसे दिखेंगी ब्लर

इंस्टाग्राम का कहना है कि Nudity Protection in DMs न केवल लोगों को डीएम में फोटो के जरिए से न्यूडिटी देखने से बचाएगी, बल्कि उन्हें स्कैमर्स से भी बचाएगी, जो बदले में लोगों को अपनी इंटीमेट फोटो भेजने के लिए धोखा देने के लिए उन्हें न्यूड फोटो भेज सकते हैं।

लोग लोगों को DMs में कोई न्यूड फोटो मिलेगी तो यह वॉर्निंग स्क्रीन के नीचे अपने आप धुंधली हो जाएगी। इसका मतलब है कि वे चुन सकते हैं कि उन्हें वह फोटो देखना है या नहीं।

Credit- Meta

Instagram इसकी टेस्टिंग करने के बाद इसे 18 वर्ष से कम आयु के यूजर्स के लिए डिफॉल्ट रूप से चालू करने की योजना बना रही है।

यह फीचर आने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स को स्क्रीन पर एक पॉप-अप आएगा, जो उन्हें ऐसी फोटो भेजने से पहले दो बार सोचने के लिए प्रेरित करेगा। पॉप-अप उन्हें यह भी बताएगा कि ऐसी फोटो शेयर करने वाले लोग उन्हें जाने बिना फोटो का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। टेस्टिंग होने के बाद कंपनी इन फीचर्स को रोल आउट कर देगी।