comscore

Instagram में अब मिलेगा Dolby Vision HDR सपोर्ट, iPhone वीडियो होंगे और भी बेहतर

अब Instagram में iPhone के HDR वीडियो और भी शानदार दिखेंगे, Instagram ने iOS App में Dolby Vision HDR और AMVE मेटाडेटा सपोर्ट जोड़ दिया है। इसका मतलब आपके वीडियो पहले से ज्यादा रियलिस्टिक कलर, ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट के साथ दिखेंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 19, 2025, 06:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram ने अपने iOS ऐप में एक बड़ा अपडेट पेश किया है। अब ऐप में फुल Dolby Vision HDR सपोर्ट और AMVE (Ambient Viewing Environment) मेटाडेटा शामिल किया गया है। इसका मतलब यह है कि iPhone पर रिकॉर्ड किए गए HDR वीडियो अब Instagram पर अपलोड करने के बाद भी अपनी असली कलर, ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट बनाए रखेंगे। पहले iPhone के HDR वीडियो अपलोड करने पर जरूरी मेटाडेटा गायब हो जाता था, जिससे वीडियो धुंधले या बहुत अंधेरे दिखते थे। अब इस अपडेट के बाद iPhone यूजर्स के वीडियो बिल्कुल उसी तरह दिखेंगे जैसे कैमरा ऐप में रिकॉर्ड हुए थे।

HDR प्रोसेसिंग में क्या बदलाव हुआ?

Instagram पहले भी iPhone से HDR वीडियो अपलोड करने की सुविधा देता था लेकिन Dolby Vision और AMVE जैसी जरूरी जानकारी को सुरक्षित नहीं रखता था। Meta के अनुसार, पुराने वर्जन FFmpeg एन्कोडिंग का इस्तेमाल करते थे, जिससे HDR मेटाडेटा हट जाता था और वीडियो का कलर और ब्राइटनेस असली जैसा नहीं दिखता था। नए अपडेट के बाद, Instagram अब पूरी HDR मेटाडेटा को अपलोड से लेकर सर्वर प्रोसेसिंग और प्लेबैक तक बरकरार रखेगा। इससे सभी सपोर्टेड iPhone और डिस्प्ले पर Dolby Vision वीडियो सही कलर, कॉन्ट्रास्ट और ब्राइटनेस के साथ प्ले होंगे।

यूजर्स और क्रिएटर्स के लिए क्या फायदा है?

यह अपडेट iPhone से वीडियो शूट करने वाले यूजर्स के लिए बहुत बड़ा है। अब उनके HDR वीडियो Instagram पर उसी तरह दिखाई देंगे जैसे उन्होंने कैमरा ऐप में रिकॉर्ड किए थे। Dolby Vision मेटाडेटा से वीडियो में ज्यादा डायनामिक रेंज, गहरा कॉन्ट्रास्ट और कलर्स की चमक बढ़ जाती है। AMVE मेटाडेटा की मदद से प्लेबैक डिवाइस अपने आप वीडियो की ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट को आसपास की रोशनी के हिसाब से एडजस्ट कर लेगा। इससे वीडियो हर तरह की लाइटिंग में सही दिखाई देंगे।

क्रिएटर्स के लिए क्वालिटी में क्या हुआ बदलाव?

क्रिएटर्स के लिए यह अपडेट बेहद खास है क्योंकि अब उनके HDR वीडियो अपनी असली लुक को खोए बिना Instagram पर दिखेंगे। दर्शक भी उन वीडियो का बेहतर अनुभव पाएंगे, खासकर उन डिवाइस पर जो Dolby Vision सपोर्ट करते हैं। यह अपडेट Instagram को iPhone क्षमताओं के साथ मेल खाने वाला बनाता है और हाईच क्वालिटी के HDR कंटेंट को सही तरीके से प्लेटफॉर्म पर दिखाता है। अब iPhone यूजर्स और क्रिएटर्स दोनों ही अपने वीडियो के कलर, कॉन्ट्रास्ट और ब्राइटनेस में बड़ा फर्क महसूस करेंगे।