19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram पर दोस्तों की लोकेशन कर सकेंगे ट्रैक, आ रहा नया ‘Friend Map’ फीचर!

Instagram जल्द ही नया Friend Map फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर के तहत आप इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों की लोकेशन ट्रैक कर सकेंगे। इस फीचर के तहत इंस्टाग्राम में नया वर्ल्ड मैप इंटरफेस पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Feb 28, 2024, 01:44 PM IST

Instagram

Story Highlights

  • Instagram पर आ रहा Friend Map फीचर
  • इस नए फीचर के जरिए दोस्तों की लोकेशन कर सकेंगे ट्रैक
  • लोकेशन शेयरिंग End-to-End Encryption के साथ आ सकता है

Instagram जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक नया काम का फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर के जरिए आप अपने दोस्तों की लोकेशन पर नजर रख सकेंगे। जी हां, लेटेस्ट लीक की मानें तो फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप जल्द ही इस नए फीचर को ‘Friend Map’ नाम के साथ रिलीज कर सकती है। इस नए फीचर के तहत इंस्टग्राम पर वर्ल्ड मैप का इंटरफेस जोड़ा जाएगा। इस मैप पर आप अपने सभी दोस्तों की लोकेशन को ट्रैक कर सकेंगे। आइए जानते इस फीचर की डिटेल्स।

Alessandro Paluzzi नाम के मोबाइल डेवलपर ने अपने X (Twitter) हैंडल के जरिए Instagram के इस नए ‘Friend Map’ नाम के फीचर की जानकारी दी है। इस पोस्ट में इस फीचर के कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए गए हैं। इस स्क्रीन में देखा जा सकता है कि यह फीचर कैसे काम करेगा।


Friend Map पर दिखेगी दोस्तों की लोकेशन!

शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट में Instagram ‘Friend Map’ सेक्शन के तहत वर्ल्ड मैप देखा जा सकता है। इस मैप के जरिए आप अपने इंस्टाग्राम फ्रेंड्स की लोकेशन को ट्रैक कर सकेंगे। हालांकि, यह फीचर तभी काम करेगा जब आपके दोस्तों ने इंस्टाग्राम पर अपनी लोकेशन शेयर की होगी।

एक स्क्रीनशॉट से संकेत मिलता है कि यूजर्स इस नए फ्रेंड्स मैप के जरिए इंस्टाग्राम पर नोट भी शेयर कर सकेंगे। यह फीचर Instagram Stories व डायरेक्ट मैसेज में शेयर किए जाने वाले Notes फीचर की तरह काम करेगा। यदि लीक सच साबित होती है, तो इंस्टाग्राम यूजर्स स्टोरी, मैसेज व स्टेटस सेक्शन में नोट्स लिखकर शेयर कर सकेंगे। उम्मीद की जा सकती है कि यह लोकेशन शेयरिंग End-to-End Encryption के साथ आता है।

TRENDING NOW

इसके अलावा, एक अन्य स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि इंस्टाग्राम यूजर्स को फ्रेंड्स मैप के तहत लोकेशन शेयर करने पर कुछ ऑप्शन मिलेंगे। इस ऑप्शन के तहत यूजर्स यह निर्णय ले सकेंगे कि मैप पर उनकी लोकेशन इंस्टाग्राम पर कौन-कौन देख सकता है। इसमें एक Ghost Mode मौजूद हो सकता है, जिसके तहत आपकी लोकेशन कौन नहीं देख सकता। इसमें Close Friends का भी ऑप्शन मौजूद होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language