
Instagram Down: Meta क फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram दोपहर में डाउन हो गया। इसके सर्वर में आए आउटेज की वजह से दुनियाभर के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा और वो Twitter पर इसे रिपोर्ट कर रहे हैं। इससे पहले कल यानी बुधवार 19 जुलाई देर रात को मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का सर्वर डाउन हो गया था। पिछले 12 घंटे के अंदर मेटा की इन दोनों ऐप्स में आई दिक्कत से हजारों यूजर्स परेशान हुए हैं।
Instagram के कई यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ऐप में मैसेज भेजने वाली दिक्कत को रिपोर्ट किया है, जिसके बाद #instagramdown ट्रेंड करे लगा। इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कई लोगों ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है और आने वाली दिक्कत को रिपोर्ट किया है। हालांकि, मेटा की तरफ से फिलहाल इसके बारे में कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
इंटरनेट पर आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट DownDetector के मुताबिक, इंस्टाग्राम का सर्वर दिन के 1:30 बजे डाउन हुआ था, जिसके बाद से हजारों यूजर्स ने इसे रिपोर्ट किया है। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, भारत में करीब 36 प्रतिशत लोगों को सर्वर से संबंधित दिक्कत आ रही थी, जबकि 22 प्रतिशत यूजर्स को लॉग-इन करने में दिक्कत हुई। इस महीन यह दूसरी बार है जब मेटा के इस फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप में दिक्कत आई है। इससे पहले 11 जुलाई को भी फेसबुक, इंस्टाग्राम का सर्वर अचानक डाउन हो गया था।
Instagram यूजर्स को मैसेज भेजने में आ रही दिक्कत के साथ-साथ होम पेज रिफ्रेश करने में भी समस्या आ रही है। होम पेज को रिफ्रेश करने पर 5 घंटे या उससे ज्यादा समय पहले के पोस्ट दिख रहे थे। फिलहाल इंस्टाग्राम का सर्वर अप हो गया है और इसमें आई खराबी को ठीक कर लिया गया है। हालांकि, कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
WhatsApp के सर्वर में देर रात आई दिक्कत की वजह से हजारों लोग मैसेज नहीं भेज पा रहे थे। हालांकि, सर्वर में आई दिक्कत को करीब आधे घंटे के बाद ठीक कर लिया और व्हाट्सऐप ने अपने ट्विटर हैंडल से सर्वर में आई दिक्कत के ठीक होने की बात कही थी और यूजर्स को ‘हैप्पी चैटिंग्स’ करने के लिए कहा था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language