comscore

Diwali पर ट्रेन टिकट इस App से मिनटों में करें बुक, IRCTC से भी ज्यादा मिलती हैं सुविधाएं

क्या आप दिवाली पर ट्रेन टिकट जल्दी और आसानी से बुक करना चाहते हैं? IRCTC ऐप कभी-कभी स्लो हो जाता है जिससे परेशानी होती है। ऐसे में इस App से मिनटों में टिकट बुक करना आसान है और इसमें कई अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं?

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 10, 2025, 07:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दिवाली के समय देशभर से लोग अपने घर जाते हैं। ऐसे में ट्रेन टिकट बुक करना हर किसी के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है, ज्यादातर लोग ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए IRCTC ऐप या वेबसाइट का यूज करते हैं लेकिन कई बार तकनीकी समस्याओं और सर्वर स्लो होने की वजह से टिकट बुक करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में RailOne App एक बेहतर ऑप्शन बनकर सामने आया है। यह भी एक सरकारी ऐप है जिससे आप रिजर्व्ड टिकट के अलावा अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट भी आसानी से खरीद सकते हैं।

RailOne App को कहां से डाउनलोड करें और कैसे रजिस्टर करें?

RailOne App को अपने स्मार्टफोन या टैबलेट में डाउनलोड करना आसान है। यह पहले केवल Play Store पर उपलब्ध था लेकिन अब App Store से iPhone यूजर्स भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना भी सरल है। आप अपनी बेसिक डिटेल और आधार कार्ड के जरिए ऑथेंटिकेशन करके रजिस्टर कर सकते हैं, अगर आपके पास IRCTC अकाउंट है तो उस अकाउंट से भी RailOne App का यूज किया जा सकता है। ऐप में पैसेंजर डिटेल सेव करने की सुविधा है जिससे आप नाम, उम्र और परिवार की जानकारी पहले से सेव कर सकते हैं। यह फीचर टिकट बुकिंग के समय काफी समय बचाता है और केवल एक क्लिक में डिटेल भरने में मदद करता है।

RailOne App से खाने का ऑर्डर करना या मदद लेना भी है आसान

RailOne App का यूजर इंटरफेस साफ-सुथरा और स्मूथ है, इसके अलावा RailOne App पर आप कार्ड, UPI और बाकी डिजिटल पेमेंट के जरिए टिकट खरीद सकते हैं। यात्रा के दौरान खाने का ऑर्डर करना या मदद लेना भी इसी ऐप से संभव है।

क्या RailOne App, IRCTC से ज्यादा सुविधाजनक है?

RailOne App, IRCTC App से कई मामलों में बेहतर सुविधाएं देता है। इसमें रिजर्व्ड टिकट के साथ-साथ अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने की सुविधा है। इसके अलावा सरकारी OTT App Waves का इंटीग्रेशन है, जिससे आप फिल्मों, सीरीज और लाइव चैनल्स का आनंद भी ले सकते हैं। इस तरह दिवाली और त्यौहारों के समय RailOne App आपके लिए टिकट बुकिंग को सरल और सुविधाजनक बनाता है, अगर आप इस बार अपनी ट्रेन यात्रा के लिए फटाफट टिकट बुक करना चाहते हैं तो IRCTC की जगह RailOne App एक यूज कर सकते हैं।