Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 29, 2025, 04:50 PM (IST)
general train Tickets
भारत में त्योहारों का सीजन शुरू होते ही रेलवे स्टेशन पर लंबी-लंबी लाइनें लगना आम बात हो जाती है। दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों में लोग घर-परिवार से मिलने के लिए करने के लिए ट्रेनों में सफर करते हैं, जिससे टिकट लेने के लिए यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है, लेकिन अब इस परेशानी का आसान हल मौजूद है। भारतीय रेलवे ने UTS मोबाइल ऐप (Unreserved Ticketing System) लॉन्च किया है, जिससे आप अनरिजर्व्ड टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और सीजन टिकट घर बैठे ही बुक कर सकते हैं। इस ऐप का CRIS यानी Centre for Railway Information Systems ने बनाया है, जो यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
UTS मोबाइल ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि टिकट का प्रिंट निकालने की जरूरत नहीं होती। टिकट सीधे आपके स्मार्टफोन में डिजिटल रूप में उपलब्ध हो जाती है। इस ऐप के जरिए आप किसी भी रेलवे स्टेशन के लिए टिकट बुक कर सकते हैं और भुगतान पूरी तरह सुरक्षित तरीके से UPI के जरिए कर सकते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स इसे Google Play Store से और iPhone वाले Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी आसान है। सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर और जरूरी जानकारी दर्ज करें, फिर पासवर्ड सेट करके लॉगिन करें।
टिकट बुक करने के लिए ऐप में होम स्क्रीन पर “बुक टिकट” ऑप्शन चुनें। इसके बाद स्टेशन का नाम, यात्रा की तारीख और टिकट से जुड़ी बाकी जानकारी भरें। पेमेंट प्रोसेस पूरा करने के बाद टिकट तुरंत आपके मोबाइल में डिजिटल फॉर्मेट में आ जाएगी। इससे आप रेलवे स्टेशनों पर लंबी लाइन में खड़े हुए समय बर्बाद किए बिना आसानी से सफर कर सकते हैं। इसके अलावा प्लेटफॉर्म टिकट या सीजन टिकट भी इसी ऐप के जरिए आसानी से खरीदे जा सकते हैं। ऐप का इंटरफेस सरल और यूज में आसान है, जिससे सभी उम्र के लोग इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
त्योहारों के सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए UTS मोबाइल ऐप एक वरदान साबित हो रहा है। अब लोग घर बैठे ही ट्रेन टिकट बुक करके आराम से यात्रा कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए यात्रियों को न सिर्फ समय की बचत होती है, बल्कि भीड़-भाड़ वाले स्टेशन पर खड़े होने की परेशानी से भी राहत मिलती है। भारतीय रेलवे लगातार इस तरह के डिजिटल उपायों के जरिए यात्रियों की सुविधा बढ़ाने का प्रयास कर रहा है, ताकि ट्रेन यात्रा और अधिक सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक बन सके।