
Google अपने मैसेजिंग ऐप Google Messages को बेहतर बनाने के लिए जल्द उसमें एनिमेटेड इमोजी ऐड करने वाला है। कंपनी ने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस सुविधा के आने के बाद यूजर्स चैटिंग के दौरान इमोजी का इस्तेमाल कर पाएंगे और इससे उनका चैटिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट में बताया गया कि BruthaBeige नाम के रेडिट यूजर ने सबसे पहले एनिमेटेड इमोजी को गूगल मैसेज ऐप पर स्पॉट किया है। इसके बाद ही उन्होंने तुरंत इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें इमोजी को देखा जा सकता है। इसके अलावा, एंड्रॉइड एक्सपर्ट Mishaal Rahman ने भी हाल ही में इससे जुड़ी टिप साझा की थी।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि यूजर एक बार में केवल एक ही इमोजी भेज पा रहे हैं। अभी यूजर्स को मल्टीपल इमोजी या टेक्स्ट के साथ इमोजी भेजने की सुविधा नहीं मिली है। इन इमोजी को की-बोर्ड से एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि, यह एनिमेशन फीचर कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस सुविधा को सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
आपको बता दें कि टेक जाइंट गूगल ने हाल ही में बीटा अपडेट रिलीज किया था, जिसके तहत यूजर्स को RCS चैट में बैज हाइलाइट फीचर का सपोर्ट मिला था। इस फीचर की खूबी है कि यह RCS एनेबल्ड चैट को हाइलाइट करता है, जिससे इस तरह की चैट को पहचानना आसान हो जाता है। यूजर अपने हिसाब से बैज के कलर को भी बदल सकते हैं। इसके अलावा, अपडेट के जरिए यूजर्स को डायरेक्ट रिप्लाई का भी सपोर्ट मिला था।
गूगल अपने मैसेजिंग ऐप में वॉइस फीचर ऐड करने की तैयारी में लगा है। इस फीचर के आने से यूजर बोलकर मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकेंगे। इससे समय की बचत होगी और यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी। फिलहाल इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।
याद दिला दें कि गूगल ने पिछले महीने गूगल मैसेज से नेविगेशन ड्रॉअर को हटाया था। अब इसकी जगह लोगो नजर आ रहा है। इससे पहले कंपनी ने मई में अपने प्लेटफॉर्म में सेंड फोटो फास्टर फीचर को ऐड किया था। यूजर इस फीचर की मदद से किसी भी फोटो को तेजी से भेज सकते हैं।
यह सुविधा तस्वीर के साइज को 60 प्रतिशत तक छोटा करके तेजी से सेंड करती है। कंपनी का मानना है कि यह फीचर उन यूजर्स के सबसे ज्यादा काम आएगा, जिनके फोन की स्टोरेज कम है और जो कम समय में ज्यादा तस्वीरें भेजना चाहते हैं। यह नया फीचर अभी सिर्फ कुछ यूजर्स के लिए अवेलेबल है। इसे जल्द ही सभी स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language