Google ने Google Photos App के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसमें नए वीडियो एडिटिंग टूल्स शामिल किए गए हैं। यह अपडेट Android और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। नए फीचर्स की मदद से अब यूजर्स अपने वीडियो क्लिप्स और फोटो को जोड़कर आसानी से हाइलाइट वीडियो या व्यक्तिगत वीडियो बना सकते हैं। Google के अनुसार, अब हाइलाइट वीडियो बनाना पहले से भी आसान हो गया है। बस Create टैब पर जाएं, ‘highlight video’ चुनें और अपनी पसंद की फोटो और वीडियो को जोड़ें। Google Photos आपके लिए एक शानदार वीडियो बना देगा।
रेड़ीमेड टेम्पलेट्स से वीडियो बनाना कैसे आसान होगा?
इस अपडेट में सबसे बड़ा बदलाव है रेडीमेड टेम्पलेट्स। एंड्रॉइड यूजर्स अब पहले से सेट किए गए फॉर्मेट्स और टेम्पलेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन टेम्पलेट्स में बिल्ट-इन म्यूजिक, टेक्स्ट और कट्स शामिल हैं, जो गाने के बीट के अनुसार अपने आप एडजस्ट हो जाते हैं। बस अपनी फोटो और वीडियो चुनें और Google Photos आपके लिए वीडियो तैयार कर देगा। इससे वीडियो बनाना आसान और तेज हो गया है, खासकर उन लोगों के लिए जो जल्दी में हैं या जिन्हें एडिटिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है।
नया वीडियो एडिटर और टेक्स्ट ओवरले कैसे मदद करता है?
नए अपडेट में वीडियो एडिटर का डिजाइन भी पूरी तरह से बदला गया है। अब एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर एडिटर तेज और आसान हो गया है। इसमें यूनिवर्सल टाइमलाइन फीचर है, जो मल्टी-क्लिप एडिटिंग और स्टोरीटेलिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही एक एडाप्टिव कैनवास भी है, जिससे एडिटिंग करना और भी सहज हो गया है। यूज़र्स अब वीडियो में कस्टम टेक्स्ट ओवरले भी जोड़ सकते हैं। टेक्स्ट के लिए नए फोंट, कलर और बैकग्राउंड उपलब्ध हैं, जिससे वीडियो में अपनी कहानी या मैसेज और शानदार तरीके से दिखाया जा सकता है।
साउंडट्रैक और क्लिप-लेवल एडिटिंग क्यों है जरूरी?
साथ ही अपडेट में साउंडट्रैक इंटीग्रेशन और क्लिप-लेवल एडिटिंग भी शामिल हैं। अब यूजर्स Google Photos की म्यूजिक लाइब्रेरी में जाकर वीडियो के लिए परफेक्ट म्यूजिक चुन सकते हैं और वीडियो में सही मूड या भाव जोड़ सकते हैं। क्लिप-लेवल एडिटिंग से आप किसी एक वीडियो क्लिप में भी म्यूजिक, टेक्स्ट और बाकी बदलाव कर सकते हैं। यह फीचर एंड्रॉइड पर डिफल्ट वीडियो एडिटर बन चुका है, जिससे किसी भी वीडियो को जल्दी और आसानी से कस्टमाइज किया जा सकता है। कुल मिलाकर यह अपडेट वीडियो क्रिएशन को पहले से कहीं ज्यादा मजेदार बना देता है।
और पढें: अब Pixel 10 नहीं, हर Android फोन में मिलेगा Google का ये कमाल का AI फीचर
और पढें: वीडियो को कैसे करें Jump Effect के साथ एडिट, देखें वीडियो