
Google Photos यूजर्स को ऑनलाइन फोटो और वीडियो सेव करने, शेयर करने और मैनेज की सुविधा देता है। यह गूगल की क्लाउड बेस्ड फोटो शेयरिंग और स्टोरेज सर्विस है। इसके अलावा, गूगल फोटोज अपने यूजर्स को कई शानदार फीचर्स जैसे ऑटोमैटिक बैकअप, स्मार्ट ऑर्गेनाइजेशन और फोटो एडिटिंग टूल ऑफर करता है। कंपनी अब Google Photos के टैबलेट वर्जन को अपडेट कर रही है। अपडेट के साथ टैबलेट यूजर्स को एक नया और बेहतर-ऑप्टिमाइज्ड एडिटिंग लेआउट मिलेगा।
बता दें कि गूगल की इस सर्विस के जरिए यूजर्स इंटरनेट कनेक्शन के साथ किसी भी डिवाइस में अपनी फोटो और वीडियो को एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही, ऐप के जरिए यूजर्स फोटो को लिंक के जरिए या सीधा दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं। ऐप अपने आप कोलाज, एनिमेशन और एल्बम बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी यूज करता है। आइये, जानें अब टैबलेट के गूगल फोटोज वर्जन में यूजर्स क्या नया और बेहतरनी मिलेगा।
टैबलेट पर लैंडस्केप मोड में ऐप का लेआउट कुछ यूजर्स के लिए परेशनी का कारण बन जाता है, क्योंकि यह केवल फोन ऐप को फैलाता है। हालांकि, अपडेट के साथ आने वाला नया लेआउट यूजर की इस समस्या को खत्म करने का दावा कर रहा है। साथ ही, Google Photos को एडिटिंग मोड में अन्य फोटो एडिटिंग ऐप्स की तरह दिखा रहा है।
नए लेआउट में अब यूजर्स को साइड पैनल पर एडिटिंग टूल मिल रहा है। यह अधिक सुव्यवस्थित और यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इससे टूल तक पहुंचने और ऑर्गेनाइज करते समय फोटो को नेविगेट करना और जूम इन-आउट करना आसान हो जाता है। परिचित एन्हांस, क्रॉप, रोटेट, मैजिक इरेजर और कलर एडजस्टमेंट अभी भी उपलब्ध हैं। इससे यूजर्स उन टूल का आसानी से यूज कर पाएंगे, जिनकी उन्हें आदत है।
नया गूगल फोटोज टैबलेट एडिटिंग इंटरफेस उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी है, जिन्हें बड़ी स्क्रीन पर ऐप को यूज करते समय लेआउट के साथ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नया लेआउट अभी तक सभी के लिए उपलब्ध नहीं है और इसे इनेबल करने के लिए यूजर्स को ऐप के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा।
इसके अलावा, नया लेआउट पोर्ट्रेट मोड में लागू नहीं होता है। इस कारण यूजर्स को नए डिजाइन का यूज करने के लिए लैंडस्केप मोड में स्विच करना होगा।
बता दें कि Google फोटोज को भी हाल ही में एक नया अपडेट मिला है, जो यूजर्स को सर्च बार में जटिल प्रश्नों को एंटर करने की सुविधा दे रहा है। इससे वे अपनी लाइब्रेरी में आसानी से फोटोज को ढूंढ सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language