comscore

Google Photos पर अब अपनी वॉइस कमांड देकर फोटो कर सकेंगे Edit, आ गया मजेदार फीचर

Google Photos में AI-powered एडिटिंग फीचर्स रोलआउट हो गए हैं, जिसके जरिए अब आप टेक्स्ट प्रोम्प्ट व वॉइस कमांड देकर अपनी फोटो को एडिट करा सकेंगे।

Published By: Manisha | Published: Jan 28, 2026, 06:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने भारतीय यूजर्स के लिए नए AI-powered एडिटिंग फीचर्स रोलआउट किए हैं। अब भारतीय यूजर्स Google Photos पर वॉइस कमांड देकर अपनी फोटो एडिट कर सकेंगे। अभी तक फोटो एडिट करने के लिए आपको एडिटिंग टूल्स व स्लाइडर्स का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब नए अपडेट के बाद आप टेक्स्ट व वॉइस के जरिए एक साधारण-सा प्रोम्प्ट व कमांड देकर भी फोटो को एडिट करा सकेंगे। गूगल का यह फीचर Gemini से लैस है, जो कि 4GB RAM व उससे ऊपर के रैम मॉडल पर काम करता है। इसके अलावा, आपका एंड्रॉइड फोन Android 8.0 व उससे नए वर्जन पर होना चाहिए। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: IIT की तैयारी अब आसान, Google Gemini पर मुफ्त JEE टेस्ट शुरू

Google Photos Features

Google ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि Google Photos में नए AI-powered एडिटिंग फीचर्स रोलआउट किए गए हैं। इन फीचर्स को पहले ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। हालांकि, अब इनका इस्तेमाल भारतीय यूजर्स भी कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया अभी तक एडिटिंग टूल्स के जरिए फोटो को Edit करने की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब आप टेक्स्ट में प्रोम्प्ट देकर और वॉइस में कमांड देकर भी अपनी फोटो को एडिट करा सकते हैं। news और पढें: क्या आपको भी Gemini से लगातार चैट करने आदत है? Google ऐसे ही लोगों के लिए ला सकता है ये खास फीचर्स

नया एआई से लैस फोटो एडिटिंग फीचर कई तरह के एडिट कर सकता है, जिसमें बैकग्राउंड ब्लर करना, विंडो रिफ्लेक्शन को रिमूव करना, इमेज को शार्प करना, कलर्स एडजस्ट करना आदि शामिल है। आप एक कमांड व प्रोम्प्ट देकर भी एक फोटो में कई बदलाव कर सकते हैं। news और पढें: Google Search में बड़ा AI अपडेट, Gemini 3 से अब सर्च हुआ और ज्यादा स्मार्ट

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

Google लोगों के लिए पर्सनलाइडज्ड एडिट प्रोवाइड करता है, जिसमें आप तस्वीर में मौजूद अपने दोस्त के सनग्लासेस को रिमूव कर सकेंगे व यदि किसी की आंखें फोटो में बंद हैं, तो उसे ओपन करा सकते हैं। यह नया एडिटिंग फीचर कई भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, जिसमें अंग्रेजी समेत हिंदी, तमिल, तेलुगू, मराठी, बंगाली व गुजराती भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।