comscore

Google Docs में आया नया फीचर, यूजर ऐप में देख सकेंगे थर्ड-पार्टी ऐप का डेटा

Google Docs में स्मार्ट चिप्स नाम के फीचर को जोड़ा गया है। इस नई सुविधा के आने से अब यूजर इस ही ऐप पर थर्ड-पार्टी ऐप के डेटा को देख सकेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 18, 2023, 04:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Docs में स्मार्ट चिप्स फीचर को ऐड किया गया है।
  • यूजर प्लेटफॉर्म पर थर्ड पार्टी ऐप के डेटा को देख सकते हैं।
  • गूगल ने पिछले साल इस फीचर की अनाउंसमेंट की थी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने Docs ऐप को सुविधाजनक बनाने के लिए नया फीचर ऐड किया है, जिसका नाम ‘Smart Chips’ है। इस सुविधा के आने से अब यूजर्स प्लेटफॉर्म पर थर्ड-पार्टी ऐप के डेटा को देख सकेंगे। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल स्मार्ट चिप्स फीचर की अनाउंसमेंट की थी। हालांकि, अब इसे सभी के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

Smart Chips Feature

गूगल के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, स्मार्ट चिप्स फीचर के लिए कंपनी ने Atlassian, Figma समेत कई थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म से हाथ मिलाया है। यूजर इस सुविधा के जरिए गूगल डॉक्स में थर्ड-पार्टी डेटा को देखने के साथ स्टोर कर सकते हैं। इसके अलावा, सहयोगियों को भी डेटा चेक करने की सुविधा मिलेगी। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

कंपनी का कहना है कि इस फीचर के आने से यूजर्स को एक जगह सारा डेटा मिलेगा, जिससे वह तेजी से अपने काम निपटा सकेंगे और उन्हें डेटा देखने के लिए अलग-अलग ऐप में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। news और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर

ऐसे करें नए फीचर का इस्तेमाल

  • स्मार्ट चिप्स फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को गूगल वर्कस्पेस मार्केटप्लेस से पार्टनर ऐड-ऑन को इंस्टॉल करना होगा।
  • डेटा के लिए थर्ड-पार्टी ऐप से लिंक कॉपी करके डॉक्स में पेस्ट करें।
  • अब टैब ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद प्लेटफॉर्म पर थर्ड-पार्टी ऐप डेटा दिखना शुरू हो जाएगा।

काम की बात

आप तभी स्मार्ट चिप्स क्रिएट और इस्तेमाल कर पाएंगे, जब डेवलपर ने इसे उस एप्लिकेशन के लिए के लिए सक्षम किया हो। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपके एडमिनिस्ट्रेटर ने विशिष्ट ऐड-ऑन इंस्टॉल करने के अनुमति दी है या नहीं।

इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है फीचर

कंपनी ने कहा कि गूगल स्मार्ट चिप्स फीचर गूगल वर्कस्पेस कस्टमर्स और पर्सनल गूगल अकाउंट यूजर्स के लिए अवेलेबल है। इससे पहले सुविधा को कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए पेश किया गया था।

Passkey फीचर किया रोलआउट

आपको बता दें कि टेक जाइंट गूगल ने इस महीने की शुरुआत में पासकी फीचर को रोलआउट किया था। इस फीचर के जरिए यूजर पिन, फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक के जरिए किसी भी ऐप या वेबसाइट में लॉग-इन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बार-बार आईडी और पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कंपनी ने लॉन्च के दौरान कहा कि यह फीचर वेरिफिकेशन के लिए एक नए विकल्प के रूप में उभरकर सामने आया है। यह सुविधा उन यूजर्स के बहुत काम आएगी, जो अपना पासवर्ड भूल जाते हैं। फिलहाल, पासकी फीचर चुनिंदा बीटा टेस्टर्स और गूगल क्लाउड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।