Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 18, 2023, 04:04 PM (IST)
Google ने Docs ऐप को सुविधाजनक बनाने के लिए नया फीचर ऐड किया है, जिसका नाम ‘Smart Chips’ है। इस सुविधा के आने से अब यूजर्स प्लेटफॉर्म पर थर्ड-पार्टी ऐप के डेटा को देख सकेंगे। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल स्मार्ट चिप्स फीचर की अनाउंसमेंट की थी। हालांकि, अब इसे सभी के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। और पढें: Google ने लॉन्च किया Project Genie, अब बनाए अपनी खुद की वर्चुअल दुनिया और करें एक्सप्लोर
गूगल के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक, स्मार्ट चिप्स फीचर के लिए कंपनी ने Atlassian, Figma समेत कई थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म से हाथ मिलाया है। यूजर इस सुविधा के जरिए गूगल डॉक्स में थर्ड-पार्टी डेटा को देखने के साथ स्टोर कर सकते हैं। इसके अलावा, सहयोगियों को भी डेटा चेक करने की सुविधा मिलेगी। और पढें: Google Chrome में आया Auto Browse फीचर, ऑनलाइन फॉर्म भरना और ऑर्डर करना अब हुआ आसान
कंपनी का कहना है कि इस फीचर के आने से यूजर्स को एक जगह सारा डेटा मिलेगा, जिससे वह तेजी से अपने काम निपटा सकेंगे और उन्हें डेटा देखने के लिए अलग-अलग ऐप में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और पढें: Google जल्द ChromeOS की जगह ला सकता है Aluminium OS, लीक में हुआ खुलासा
आप तभी स्मार्ट चिप्स क्रिएट और इस्तेमाल कर पाएंगे, जब डेवलपर ने इसे उस एप्लिकेशन के लिए के लिए सक्षम किया हो। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपके एडमिनिस्ट्रेटर ने विशिष्ट ऐड-ऑन इंस्टॉल करने के अनुमति दी है या नहीं।
कंपनी ने कहा कि गूगल स्मार्ट चिप्स फीचर गूगल वर्कस्पेस कस्टमर्स और पर्सनल गूगल अकाउंट यूजर्स के लिए अवेलेबल है। इससे पहले सुविधा को कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए पेश किया गया था।
आपको बता दें कि टेक जाइंट गूगल ने इस महीने की शुरुआत में पासकी फीचर को रोलआउट किया था। इस फीचर के जरिए यूजर पिन, फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक के जरिए किसी भी ऐप या वेबसाइट में लॉग-इन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बार-बार आईडी और पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कंपनी ने लॉन्च के दौरान कहा कि यह फीचर वेरिफिकेशन के लिए एक नए विकल्प के रूप में उभरकर सामने आया है। यह सुविधा उन यूजर्स के बहुत काम आएगी, जो अपना पासवर्ड भूल जाते हैं। फिलहाल, पासकी फीचर चुनिंदा बीटा टेस्टर्स और गूगल क्लाउड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।