Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 29, 2023, 02:35 PM (IST)
टेक जाइंट गूगल ने अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Google Chat में नया इन-लाइन रिप्लाई फीचर ऐड किया है। इस सुविधा की मदद से स्पेस मेंबर्स अब ऐप में आई किसी भी अनाउंसमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ उसपर चर्चा कर सकेंगे। कंपनी का मानना है कि यह नया फीचर यूजर्स के बहुत काम आएगा। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने स्पेस मैनेजर्स के लिए ऑर्गेनाइजेशनल अनाउंसमेंट के लिए स्पेस कॉन्फिगर करने की क्षमता प्रदान की थी। और पढें: Google यूजर्स की मौज: अब Chat में भेज सकेंगे वीडियो मैसेज, जानें कैसे
गूगल वर्कस्पेस के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट के अनुसार, गूगल चैट में इन-लाइन रिप्लाई फीचर को जोड़ा गया है। इससे यूजर्स को ऐप में पूरा कंट्रोल मिलेगा और वह इसके जरिए किसी भी अनाउंसमेंट पर रिस्पॉन्ड कर सकेंगे। साथ ही, यूजर्स को अनाउंसमेंट पर चर्चा करने की सुविधा भी मिलेगी। और पढें: Google Chat के लिए लॉन्च हुआ Workday App, जानें कैसे करेगा काम
कंपनी के मुताबिक, नए इन-लाइन रिप्लाई फीचर का इस्तेमाल केवल एडमिन ही नहीं बल्कि सभी गूगल वर्कस्पेस यूजर्स भी कर पाएंगे। फिलहाल, यह फीचर अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए अवेलेबल है और जल्द ही इसे सभी स्टेबल यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। और पढें: Google Chat में जल्द जुड़ेंगे ये 7 नए फीचर, यूजर के आएंगे बहुत काम
इन-लाइन रिप्लाई फीचर के रोलआउट होने से पहले लॉन्च हुए Space configuration फीचर की बात करें, तो यह स्पेस मैनेजर को उन मेंबर को चुनने की अनुमति देता है, जो स्पेस के नाम, आइकन और डिसक्रिप्शन को बदल सकते हैं।
गूगल ने इस महीने की शुरुआत में जल्द नए फीचर को जोड़ने का ऐलान किया था। इनमें स्मार्ट कंपोज, मैसेज एडिट और रीड रिसिप्ट जैसे फीचर शामिल हैं। सबसे पहले स्मार्ट कंपोज की बात करें, तो यह फीचर यूजर को एरर फ्री मैसेज भेजने में मदद करेगा। साथ ही, यूजर्स को मैसेज सजेशन भी मिलेगा। अब मैसेज एडिट पर आएं, तो इसके जरिए यूजर किसी भी मैसेज को भेजने के बाद उसे एडिट कर पाएंगे।
कोट मैसेज सुविधा के आने से यूजर ऐप में किसी भी संदेश को कोट करके उसका रिप्लाई दे सकेंगे। इससे अन्य यूजर्स को मैसेज पहचानने में आसानी होगी। रीड रिसिप्ट के आने से यूजर्स को पता चल जाएगा कि उनके मैसेज को किस-किस ने पढ़ा है। पढ़े गए मैसेज के नीचे पढ़ने वाले का अवतार भी दिखाई देगा।
डायरेक्ट लिंक के आने से यूजर टेक्स्ट को हाइपर-लिंक कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को Ctrl + k शॉर्टकट का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा, ऐप में यूजर्स को इनएक्टिव कन्वर्सेशन हाइड करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही, यूजर्स प्लेटफॉर्म पर अन्य ऐप्लिकेशन को भी जोड़ पाएंगे।