
दिग्गज टेक कंपनी Google ने हाल ही में अपने सभी ऐप्स को Material You थीम का सपोर्ट दिया था। अब कंपनी ने गूगल ड्राइव (Google Drive) ऐप को दोबारा डिजाइन किया है, जिससे टैबलेट यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा। वह अपने डिवाइस में आसानी से ऐप को ऑपरेट कर सकेंगे।
गूगल के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट के अनुसार, गूगल ड्राइव को यूजर्स की सुविधा के लिए अपडेट किया गया है, जिससे वह टैबलेट की बड़ी स्क्रीन पर बेहतर तरीके से ऐप का उपयोग कर सकेंगे। ऐप में विजुअल कॉम्पूनेंट्स को ऑप्टिमाइज करने के साथ नेविगेशन बार को साइड में किया गया है। कंपनी का मानना है कि इन अपडेशन से यूजर को फाइल सर्च करने में आसानी होगी और वह आसानी से किसी भी फाइल की डिटेल देख सकेंगे।
कंपनी के मुताबिक, टैबलेट यूजर्स के लिए गूगल ड्राइव को दोबारा डिजाइन किया गया है, जो जीमेल और अन्य ऐप्स के डिजाइन से मेल खाता है। इसमें कई सारे कस्टामाइजेशन ऑप्शन दिए गए हैं। साथ ही, कई फीचर्स को फिर से ऑर्गेनाइज किया गया है। इसके अलावा, लेफ्ट साइड में मेन्यु बार को जोड़ा गया है, जिसमें यूजर्स को होम, स्टार्ट, शेयर और फाइल का विकल्प मिलेगा।
अन्य सेक्शन की बात करें, तो सजेस्ट और नोटिफिकेशन टैब के साइज को छोटा गया है, जिससे काफी स्पेस फ्री हुआ है। इसके साथ ही हेल्प, सेटिंग और प्रोफाइल ऑप्शन को टॉप राइट साइड में सर्च बार के साथ ऐड गया है। इतना ही नहीं टॉप राइट कॉर्नर में दो और बटन दिए गए हैं, जिनमें एक गूगल ऐप्स का एक्सेस प्रदान करता है, जबकि दूसरा सिंगल क्लिक में ऑफलाइन मोड ओपन करने की अनुमति देता है।
गूगल की ओर से चुनिंदा यूजर्स के लिए गूगल ड्राइव का अपडेट रिलीज कर दिया गया है। आने वाले दिनों में यह अपडेट सभी स्टेबल यूजर्स को मिलने लगेगा।
आपको याद दिला दें कि टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने पिछले महीने यानी फरवरी में अपनी ईमेल सर्विस Gmail में बेहद काम का फीचर जोड़ा था। इस सुविधा की सहायता से यूजर स्पैम फिल्टर को बंद कर सकते हैं। साथ ही, उन्हें वर्निंग लेबल को छिपानी की सुविधा मिलती है।
कंपनी ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर इस सुविधा के आने से यूजर अपने आप को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के साथ-साथ अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं। इससे पहले जीमेल यूजर्स के लिए एक और काम के फीचर को रिलीज किया गया था, जिसके तहत यूजर को प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर ट्रैक करने की सुविधा मिली है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language