23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Drive में हुआ बड़ा बदलाव, कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ मिलेंगे कई काम के फीचर

Google ने गूगल ड्राइव के टैबलेट वर्जन को दोबारा डिजाइन किया है। इस अपडेशन के तहत कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन को ऐड किया गया है, जबकि कई टैब्स के साइज को घटाया गया है। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स अनुभव बेहतर होगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 27, 2023, 07:27 PM IST

google drive

Story Highlights

  • Google ड्राइव ऐप दोबारा डिजाइन किया है।
  • यूजर्स को अपडेटेड वर्जन में कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेंगे।
  • कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

दिग्गज टेक कंपनी Google ने हाल ही में अपने सभी ऐप्स को Material You थीम का सपोर्ट दिया था। अब कंपनी ने गूगल ड्राइव (Google Drive) ऐप को दोबारा डिजाइन किया है, जिससे टैबलेट यूजर्स का अनुभव बेहतर होगा। वह अपने डिवाइस में आसानी से ऐप को ऑपरेट कर सकेंगे।

गूगल के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट के अनुसार, गूगल ड्राइव को यूजर्स की सुविधा के लिए अपडेट किया गया है, जिससे वह टैबलेट की बड़ी स्क्रीन पर बेहतर तरीके से ऐप का उपयोग कर सकेंगे। ऐप में विजुअल कॉम्पूनेंट्स को ऑप्टिमाइज करने के साथ नेविगेशन बार को साइड में किया गया है। कंपनी का मानना है कि इन अपडेशन से यूजर को फाइल सर्च करने में आसानी होगी और वह आसानी से किसी भी फाइल की डिटेल देख सकेंगे।

गूगल ड्राइव में क्या बदला ?

कंपनी के मुताबिक, टैबलेट यूजर्स के लिए गूगल ड्राइव को दोबारा डिजाइन किया गया है, जो जीमेल और अन्य ऐप्स के डिजाइन से मेल खाता है। इसमें कई सारे कस्टामाइजेशन ऑप्शन दिए गए हैं। साथ ही, कई फीचर्स को फिर से ऑर्गेनाइज किया गया है। इसके अलावा, लेफ्ट साइड में मेन्यु बार को जोड़ा गया है, जिसमें यूजर्स को होम, स्टार्ट, शेयर और फाइल का विकल्प मिलेगा।

अन्य सेक्शन की बात करें, तो सजेस्ट और नोटिफिकेशन टैब के साइज को छोटा गया है, जिससे काफी स्पेस फ्री हुआ है। इसके साथ ही हेल्प, सेटिंग और प्रोफाइल ऑप्शन को टॉप राइट साइड में सर्च बार के साथ ऐड गया है। इतना ही नहीं टॉप राइट कॉर्नर में दो और बटन दिए गए हैं, जिनमें एक गूगल ऐप्स का एक्सेस प्रदान करता है, जबकि दूसरा सिंगल क्लिक में ऑफलाइन मोड ओपन करने की अनुमति देता है।

कब तक मिलेगा नया डिजाइन

गूगल की ओर से चुनिंदा यूजर्स के लिए गूगल ड्राइव का अपडेट रिलीज कर दिया गया है। आने वाले दिनों में यह अपडेट सभी स्टेबल यूजर्स को मिलने लगेगा।

जीमेल में जुड़ा काम का फीचर

आपको याद दिला दें कि टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने पिछले महीने यानी फरवरी में अपनी ईमेल सर्विस Gmail में बेहद काम का फीचर जोड़ा था। इस सुविधा की सहायता से यूजर स्पैम फिल्टर को बंद कर सकते हैं। साथ ही, उन्हें वर्निंग लेबल को छिपानी की सुविधा मिलती है।

TRENDING NOW

कंपनी ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर इस सुविधा के आने से यूजर अपने आप को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने के साथ-साथ अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं। इससे पहले जीमेल यूजर्स के लिए एक और काम के फीचर को रिलीज किया गया था, जिसके तहत यूजर को प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर ट्रैक करने की सुविधा मिली है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

Google

Select Language