comscore

Google यूजर्स की मौज: अब Chat में भेज सकेंगे वीडियो मैसेज, जानें कैसे

Google chat में अब आप नॉर्मल टेक्स्ट के साथ-साथ वीडियो मैसेज भेज सकेंगे। यहां जानें कैसे करें इसे इस्तेमाल।

Published By: Manisha | Published: Oct 09, 2024, 04:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रिलीज किया है। अब यूजर्स Google Chat में वीडियो मैसेज भेज सकेंगे। इस नए फीचर का उद्देश्य आपकी कम्युनिकेशन को इम्प्रूव्ड करना है। यह फीचर को सभी Gmail यूजर्स एक्सेस कर सकते हैं। वीडियो मैसेज को आप डायरेक्ट मैसेज, ग्रुप चैट व स्पेस में शेयर कर सकते हैं। खास बात यह है कि आप वीडियो मैसेज को टेक्स्ट मैसेज की तरह एक्सेस कर सकते हैं, जिसमें आपको कोट करने, रिएक्ट करने व रिप्लाई करने जैसी सुविधा मिलेगी। news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

Google Chat गूगल का मैसेज प्लेटफॉर्म है। अगर आप जीमेल यूजर हैं, तो आप गूगल चैट में इस नए वीडियो मैसेज फीचर को एक्सेस कर सकेंगे। यह नया फीचर आपके वर्कप्लेस पर काफी काम आने वाला है, जिसमें आप अपने प्रोजेक्ट से जुड़ी अपडेट वीडियो मैसेज के जरिए दे सकेंगे। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

How to Use the Video Message Feature

1. सबसे पहले अपने फोन में Google Chat ओपन करें। news और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर

2. इसके बाद आपको Compose बॉक्स पर क्लिक करना होगा, जहां आप समान्य तौर पर मैसेज लिखकर भेजते हैं।

3. अब आपको इस टेक्स्ट बार में रिकॉर्ड ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आप अपना वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं।

4. अब आप अपने द्वारा रिकॉर्ड किए वीडियो मैसेज को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

5. अगर आप अपने वीडियो मैसेज से संतुष्ट हैं, तो आप Send का बटन दबाकर उसे भेज सकते हैं।

जैसे कि हमने बताया गूगल चैट का नया वीडियो मैसेज फीचर के साथ आपको वो सभी फीचर्स मिलेंगे, तो आपको टेक्स्ट मैसेज के साथ मिलते हैं। इसमें आप वीडियो मैसेज पर रिएक्ट कर सकते हैं। अपने वीडियो मैसेज में किसी को मेंशन कर सकते हैं। इसके अलावा, इस वीडियो मैसेज पर अपना रिप्लाई भी कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि गूगल चैट का इस्तेमाल आमतौर पर ऑफिशियल वर्क के लिए किया जाता है।