Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 09, 2024, 04:43 PM (IST)
Google ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रिलीज किया है। अब यूजर्स Google Chat में वीडियो मैसेज भेज सकेंगे। इस नए फीचर का उद्देश्य आपकी कम्युनिकेशन को इम्प्रूव्ड करना है। यह फीचर को सभी Gmail यूजर्स एक्सेस कर सकते हैं। वीडियो मैसेज को आप डायरेक्ट मैसेज, ग्रुप चैट व स्पेस में शेयर कर सकते हैं। खास बात यह है कि आप वीडियो मैसेज को टेक्स्ट मैसेज की तरह एक्सेस कर सकते हैं, जिसमें आपको कोट करने, रिएक्ट करने व रिप्लाई करने जैसी सुविधा मिलेगी। और पढें: Google ने भारत में लॉन्च किया Pixel Upgrade Program, अब Pixel फोन खरीदना हुआ आसान
Google Chat गूगल का मैसेज प्लेटफॉर्म है। अगर आप जीमेल यूजर हैं, तो आप गूगल चैट में इस नए वीडियो मैसेज फीचर को एक्सेस कर सकेंगे। यह नया फीचर आपके वर्कप्लेस पर काफी काम आने वाला है, जिसमें आप अपने प्रोजेक्ट से जुड़ी अपडेट वीडियो मैसेज के जरिए दे सकेंगे। और पढें: फर्जी ऐप और वेबसाइट को तुरंत कैसे पहचाने? इस तरीकों का करें यूज कभी नहीं होगी ऑनलाइन धोखाधड़ी
1. सबसे पहले अपने फोन में Google Chat ओपन करें। और पढें: Google ने लॉन्च किया Gemini 3 Flash, जानें ये कैसे है कोडिंग और स्पीड में 3 Pro मॉडल से बेहतर?
2. इसके बाद आपको Compose बॉक्स पर क्लिक करना होगा, जहां आप समान्य तौर पर मैसेज लिखकर भेजते हैं।
3. अब आपको इस टेक्स्ट बार में रिकॉर्ड ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आप अपना वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं।
4. अब आप अपने द्वारा रिकॉर्ड किए वीडियो मैसेज को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
5. अगर आप अपने वीडियो मैसेज से संतुष्ट हैं, तो आप Send का बटन दबाकर उसे भेज सकते हैं।
जैसे कि हमने बताया गूगल चैट का नया वीडियो मैसेज फीचर के साथ आपको वो सभी फीचर्स मिलेंगे, तो आपको टेक्स्ट मैसेज के साथ मिलते हैं। इसमें आप वीडियो मैसेज पर रिएक्ट कर सकते हैं। अपने वीडियो मैसेज में किसी को मेंशन कर सकते हैं। इसके अलावा, इस वीडियो मैसेज पर अपना रिप्लाई भी कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि गूगल चैट का इस्तेमाल आमतौर पर ऑफिशियल वर्क के लिए किया जाता है।