comscore

Facebook Messenger यूजर्स के लिए बुरी खबर! 28 सितंबर से नहीं मिलेगा SMS सपोर्ट

Facebook Messenger ने अगले महीने SMS सपोर्ट खत्म कर रहा है। मैसेंजर का यूज SMS सर्विस के लिए करने वाले यूजर्स को अब अन्य डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप जैसे एंड्रॉयड मैसेज का उपयोग करना होगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 09, 2023, 11:26 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Facebook Messenger 28 सितंबर से SMS सपोर्ट खत्म करने वाला है।
  • फेसबुक मैसेंजर रियल-टाइम अवतार कॉल फीचर मिलता है।
  • ऐप में parental supervision फीचर भी जोड़ा गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Facebook Messenger में अगले महीने से SMS सपोर्ट नहीं मिलेगा। फेसबुक की लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप मैसेंजर ने SMS सपोर्ट को खत्म करने की घोषणा की है। कंपनी ने अपने हेल्प पेज पर बताया है कि यदि आप अपने एंड्रॉइड डिवाइस के लिए मैसेंजर को डिफॉल्ट SMS मैसेजिंग ऐप के रूप में यूज करते हैं तो ध्यान दें कि 28 सितंबर, 2023 के बाद ऐप को अपडेट करने पर आप अपने सेल्युलर नेटवर्क द्वारा भेजे गए SMS मैसेज पाने और भेजने के लिए मैसेंजर का यूज नहीं कर पाएंगे। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Facebook Messenger में एक साथ आए कई फीचर, बदल जाएगा वीडियो कॉलिंग करने का अंदाज

Facebook Messenger में अब नहीं मिलेगी यह सुविधा

कंपनी के हेल्प पेज के अनुसार, मैसेंजर पर SMS सपोर्ट खत्म होने के बाद यूजर्स अभी भी अपने सेल्युलर नेटवर्क के जरिए SMS भेज और पा सकेंगे। साथ ही, अपने फोन के नए डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप के जरिए अपने SMS मैसेज हिस्ट्री तक पहुंच सकेंगे। news और पढें: Facebook Messenger में जुड़े एक साथ कई फीचर, यूजर्स के आएंगे बहुत काम

कंपनी ने आगे बताया कि यदि यूजर्स अपना नया डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप नहीं सिलेक्ट करते हैं तो SMS मैसेजिंग ऑटोमैटिक उनके फोन के डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप जैसे एंड्रॉइड मैसेज ऐप पर चला जाएगा। news और पढें: Facebook Messenger पर गलती से भेज दिया है गलत मैसेज, ऐसे करें ठीक

साल 2016 में Meta ने मैसेंजर में SMS फीचर को शामिल किया था। ऑनलाइन चैट को ट्रेडिशनल SMS मैसेज के साथ इंटीग्रेट किया गया। प्लेटफॉर्म ने शुरुआत में 2012 में SMS सपोर्ट शुरू किया था, लेकिन 2013 तक इसे वापस ले लिया गया। इसके बाद, 2016 में इसे फिर पेश किया गया।

हाल में मैसेंजर में जुड़ा नया फीचर

पिछले महीने Meta, मैसेंजर के लिए रियल-टाइम अवतार कॉल फीचर लेकर आया था। वीडियो कॉल के दौरान अपना फेस नहीं दिखाने की इच्छा रखने वालों के लिए यह काफी उपयोगी है। वे अपने चेहरे की जगह रियल-टाइम अवतार का यूज कर सकते हैं। उन्हें कैमरा ऑफ रखने की जरूरत नहीं होगी।

Parental Supervision फीचर

जून में मेटा ने Facebook Messenger के लिए parental supervision की घोषणा की थी ताकि माता-पिता देख सकें कि उनके बच्चे अपना समय कैसे औक कहां बिताते हैं और मैसेंजर पर वे किसके साथ बातचीत करते हैं। मैसेंजर पर पेरेंटल सुपरविजन को अमेरिका, यूके और कनाडा में शुरू किया गया था। आने वाले महीनों में इसे दुनिया भर के और देशों में लाया जाएगा।

Meta के अनुसार, यह माता-पिता को यह देखने की सुविधा देता है कि उनका बच्चा मैसेंजर का यूज कैसे करता है, किसको मैसेज भेजने में कितना समय बिताता है। साथ ही, वे अपने बच्चे के लिए मैसेज सेटिंग्स के बारे में जानकारी भी पा सकते हैं। हालांकि, SMS की सुविधा 28 सितंबर से खत्म होने पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।