30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Twitter ला रहा इन-ऐप करेंसी Coins, क्रिएटर्स को कमाई में मिलेगी मदद

Twitter क्रिएटर्स की कमाई में मदद करने के लिए एक नई सुविधा इन-ऐप करेंसी लाने पर काम कर रहा है। इसके जरिए ट्विटर यूजर्स कॉइन्स खरीद पाएंगे।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 13, 2023, 11:56 AM IST

Twitter
Image: Freepik

Story Highlights

  • Twitter पर इन-ऐप करेंसी खरीदने का मिलेगा।
  • इस नए फीचर पर फिलहाल कंपनी काम कर रही है।
  • यह क्रिएटर्स को आसानी से कमाई करने में मदद करेगा।

Twitter इन-ऐप करेंसी Coins लॉन्च करने की तैयारी में है। यह क्रिएटर्स को लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के जरिए पैसा कमाने में मदद करेगा। इस नए फीचर को ऐप रिसर्चर Jane Manchun Wong और Nima Owji ने स्पॉट किया है। उन्होंने अपने आफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इससे संबंधित जानकारी शेयर की है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं।

Twitter Coins in-App Currency

Elon Musk ने मालिक बनते ही ट्विटर में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। कंपनी कई नए फीचर्स और सुविधाओं ला रही है। अब Jane Manchun Wong ने ट्वीट कर बताया है कि ट्विटर Coins Purchasing Screen पर काम कर रही है।

वेबसाइट पर स्ट्रिप के जरिए ट्विटर कॉइन खरीदे जा सकेंगे। उन्होंने अपने ट्वीट में एक फोटो भी लगाई है, जिसमें लिखा है कि कॉइन्स ट्विटर यूजर्स को अच्छे कंटेंट के ट्वीट करने वाले क्रिएटर्स को सपोर्ट करने की सुविधा देगा। इसका मतलब है कि इस नए फीचर की मदद से ट्विटर यूजर्स अच्छे कंटेंट क्रिएटर्स को सपोर्ट कर पाएंगे।

यूजर्स को मिलेगा Buy Coins का ऑप्शन

फोटो के अनुसार, कॉइन्स खरदीने वाली स्क्रीन पर नीचे लेफ्ट साइड में Buy Coins का ऑप्शन मिलेगा। उसके ठीक ऊपर Twitter Purchaser Terms का ऑप्शन होगा। उस पर क्लिक करके यूजर सभी टर्म एंड कंडीशन पढ़ पाएंगे। यूजर जितने भी कॉइन खरीदेंगे वे उनके अकाउंट में ऐड हो जाएंगे और वे अपने अकाउंट के बचे हुए कॉइन की संख्या भी देख पाएंगे।

Twitter Coins Menu

इसके अलावा, Jan ने यह भी बताया है कि Twitter एक Coins मेन्यू पर भी काम कर रहा है, जो यूजर्स को परचेस स्क्रीन पर ले जाएगा। वहीं, Nima Owji ने ट्वीट करके बताया है कि ट्विटर Coins ऑप्शन को navbar मेन्यू में ऐड करेगा। हालांकि, यह अभी भी साफ नहीं है कि प्लेटफॉर्म इस नए इन-ऐप फीचर को कब लॉन्च करेगा।

Tweets Awards सुविधा पर भी हो रहा काम

वोंग ने पहले बताया था कि कंपनी ‘ट्वीट अवार्ड्स’ नाम की एक नई सुविधा भी पर काम कर रही है। वोंग द्वारा पिछले हफ्ते शेयर की गई फोटो के मुताबिक, यूजर्स एक कॉइन से लेकर 5,000 कॉइन तक के गिफ्ट खरीद सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language