
Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म को लेकर अहम फैसला लिया है। कंपनी ने पोस्ट पढ़ने की लिमिट सेट की है। अब माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड अकाउंट यूजर एक दिन 10,000 पोस्ट तक पढ़ पाएंगे, जबकि अनवेरिफाइड अकाउंट होल्डर को रोजाना 1000 पोस्ट पढ़ने को मिलेंगे। यह जानकारी कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने साझा की है।
एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि ट्विटर के प्लेटफॉर्म पर डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम से हेरफेर के मामले तेजी से बढ़ रहे थे। इस वजह से हमने अस्थायी लिमिट सेट की हैं। वेरिफाइड अकाउंट होल्डर्स एक दिन में 6000 पोस्ट पढ़ पाएंगे। जिन यूजर ने अभी तक सब्सक्रिप्शन नहीं ली है, वह रोज 600 पोस्ट पढ़ सकेंगे। वहीं, जिन्होंने हाल ही में ट्विटर जॉइन किया है, उन्हें एक दिन में 300 पोस्ट पढ़ने को मिलेंगे।
To address extreme levels of data scraping & system manipulation, we’ve applied the following temporary limits:
– Verified accounts are limited to reading 6000 posts/day
– Unverified accounts to 600 posts/day
– New unverified accounts to 300/day— Elon Musk (@elonmusk) July 1, 2023
इस अपडेट के कुछ समय बाद ही मस्क ने लिमिट को दोबारा बढ़ाया। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अब वेरिफाइड यूजर एक दिन में 8 हजार पोस्ट, अनवेरिफाइड यूजर 800 पोस्ट और नए अनवेरिफाइड यूजर 400 पोस्ट पढ़ पाएंगे।
Rate limits increasing soon to 8000 for verified, 800 for unverified & 400 for new unverified https://t.co/fuRcJLifTn
— Elon Musk (@elonmusk) July 1, 2023
इसके बाद मस्क ने एक बार फिर सीमा बढ़ाई और ट्वीट कर बताया कि अब वेरिफाइड यूजर रोज 10 हजार, अनवेरिफाइड यूजर 1000 और नए अनवेरिफाइड यूजर 500 पोस्ट पढ़ सकेंगे।
Now to 10k, 1k & 0.5k
— Elon Musk (@elonmusk) July 1, 2023
मस्क ने पोस्ट पढ़ने की लिमिट सेट करने के अलावा रेट लिमिट जल्द बढ़ने की भी घोषणा की है। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि रेट लिमिट वेरिफाइड अकाउंट के लिए 8000, अनवेरिफाइड के लिए 800 और न्यू अनवेरिफाइड के लिए 400 होगी।
Rate limits increasing soon to 8000 for verified, 800 for unverified & 400 for new unverified https://t.co/fuRcJLifTn
— Elon Musk (@elonmusk) July 1, 2023
डाउनडिटेक्टर की मानें, तो ट्विटर भारत समेत दुनियाभर में डाउन हुआ था। उस दौरान यूजर्स को लॉग-इन करने में समस्या आई। हालांकि, अब सेवा दोबारा पहले की तरह शुरू हो गई है। यूजर्स इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर पा रहे हैं।
ट्विटर ने पोस्ट पढ़ने की लिमिट सेट करने से पहले ट्वीट देखने के लिए लॉग-इन करना अनिवार्य किया था। एलन मस्क ने इस अपडेशन को लेकर कहा कि यह अस्थायी आपातकालीन उपाय है। हमारा डेटा इस कदर लूटा जा रहा था कि यह सामान्य यूजर्स के लिए अपमानजनक सेवा बन गई थी।
आपको बता दें कि ट्विटर जल्द वीडियो ऐप लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसकी जानकारी एलन मस्क ने ट्वीट कर शेयर की है। दरअसल, कुछ दिन पहले एक ट्विटर यूजर ने मस्क से वीडियो ऐप की लॉन्चिंग को लेकर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में मस्क ने कमिंग सून लिखकर ट्वीट किया।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language