02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Twitter ने Post पढ़ने की लिमिट की सेट, वेरिफाइड यूजर्स रोजाना पढ़ पाएंगे 10,000 पोस्ट

Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म पर पोस्ट पढ़ने की लिमिट सेट की है। कंपनी के मुताबिक, अब वेरिफाइड यूजर एक दिन में 10000 पोस्ट पढ़ सकेंगे, जबकि अनवेरिफाइड यूजर्स को रोज 1000 पोस्ट पढ़ने की छूट मिलेगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 02, 2023, 01:03 AM IST

Twitter

Story Highlights

  • Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म पर पोस्ट पढ़ने की लिमिट सेट की है।
  • वेरिफाइड अकाउंट होल्डर एक दिन में 10000 पोस्ट पढ़ सकेंगे।
  • अनवेरिफाइड यूजर्स को रोजाना 1000 पोस्ट पढ़ने की छूट मिलेगी।

Twitter ने अपने प्लेटफॉर्म को लेकर अहम फैसला लिया है। कंपनी ने पोस्ट पढ़ने की लिमिट सेट की है। अब माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड अकाउंट यूजर एक दिन 10,000 पोस्ट तक पढ़ पाएंगे, जबकि अनवेरिफाइड अकाउंट होल्डर को रोजाना 1000 पोस्ट पढ़ने को मिलेंगे। यह जानकारी कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने साझा की है।

क्यों तय की लिमिट ?

एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि ट्विटर के प्लेटफॉर्म पर डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम से हेरफेर के मामले तेजी से बढ़ रहे थे। इस वजह से हमने अस्थायी लिमिट सेट की हैं। वेरिफाइड अकाउंट होल्डर्स एक दिन में 6000 पोस्ट पढ़ पाएंगे। जिन यूजर ने अभी तक सब्सक्रिप्शन नहीं ली है, वह रोज 600 पोस्ट पढ़ सकेंगे। वहीं, जिन्होंने हाल ही में ट्विटर जॉइन किया है, उन्हें एक दिन में 300 पोस्ट पढ़ने को मिलेंगे।

इस अपडेट के कुछ समय बाद ही मस्क ने लिमिट को दोबारा बढ़ाया। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि अब वेरिफाइड यूजर एक दिन में 8 हजार पोस्ट, अनवेरिफाइड यूजर 800 पोस्ट और नए अनवेरिफाइड यूजर 400 पोस्ट पढ़ पाएंगे।

इसके बाद मस्क ने एक बार फिर सीमा बढ़ाई और ट्वीट कर बताया कि अब वेरिफाइड यूजर रोज 10 हजार, अनवेरिफाइड यूजर 1000 और नए अनवेरिफाइड यूजर 500 पोस्ट पढ़ सकेंगे।

जल्द बढ़ेगी रेट लिमिट

मस्क ने पोस्ट पढ़ने की लिमिट सेट करने के अलावा रेट लिमिट जल्द बढ़ने की भी घोषणा की है। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि रेट लिमिट वेरिफाइड अकाउंट के लिए 8000, अनवेरिफाइड के लिए 800 और न्यू अनवेरिफाइड के लिए 400 होगी।

ट्विटर हुआ डाउन

डाउनडिटेक्टर की मानें, तो ट्विटर भारत समेत दुनियाभर में डाउन हुआ था। उस दौरान यूजर्स को लॉग-इन करने में समस्या आई। हालांकि, अब सेवा दोबारा पहले की तरह शुरू हो गई है। यूजर्स इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर पा रहे हैं।

ट्वीट देखने के लिए करना होगा लॉग-इन

ट्विटर ने पोस्ट पढ़ने की लिमिट सेट करने से पहले ट्वीट देखने के लिए लॉग-इन करना अनिवार्य किया था। एलन मस्क ने इस अपडेशन को लेकर कहा कि यह अस्थायी आपातकालीन उपाय है। हमारा डेटा इस कदर लूटा जा रहा था कि यह सामान्य यूजर्स के लिए अपमानजनक सेवा बन गई थी।

TRENDING NOW

जल्द रिलीज होगा नया वीडियो ऐप

आपको बता दें कि ट्विटर जल्द वीडियो ऐप लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसकी जानकारी एलन मस्क ने ट्वीट कर शेयर की है। दरअसल, कुछ दिन पहले एक ट्विटर यूजर ने मस्क से वीडियो ऐप की लॉन्चिंग को लेकर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में मस्क ने कमिंग सून लिखकर ट्वीट किया।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language