04 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Elon Musk का बड़ा ऐलान, अब ट्विटर पर होगी चैटिंग और वीडियो कॉलिंग

बीते साल मस्क ने एक प्लान Twitter 2.0 The Everything App से पर्दा उठाया था। इसमें इनक्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज फीचर की सुविधा का जिक्र किया जा चुका है।

Published By: Rohit Kumar

Published: May 10, 2023, 08:46 AM IST

twitter (2)
Twitter may give $1,000 checkmark free to 10K most-followed firms

Story Highlights

  • Twitter में जल्द ही नया फीचर Encrypted Messaging आ रहा है।
  • ट्विटर यूजर्स जल्द ही ऐप से वीडियो कॉल्स भी कर पाएंगे।
  • इसके अलावा निकट भविष्य में इसमें पेमेंट फीचर भी शामिल होगा।

Elon Musk माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter में नया और बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं। इस बदलाव के तहत ट्विटर यूजर्स को जल्द ही Calls और Encrypted Messaging करने को मिलेगा, जो एक सेफ मैसेजिंग करने का तरीका है और इसे कोई भी हैकर डिकोड नहीं कर सकेगा। बताते चलें कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में इनक्रिप्टेड मैसेजिंग और वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। इसको लेकर कंपनी का दावा है कि हैकर्स या कंपनी इन मैसेज को डिकोड नहीं कर सकती है।

बीते साल मस्क ने एक प्लान Twitter 2.0 The Everything App से पर्दा उठाया था। इसमें इनक्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज फीचर की सुविधा का जिक्र किया गया था। साथ ही इसेमं पेमेंट का भी फीचर शामिल किया जा सकता है। मस्क ने आगे बताया है कि इनक्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज का फीचर ट्विटर पर बुधवार से शुरू होगा। लेकिन अभी इनक्रिप्टेड कॉल्स के बारे में कुछ नहीं कहा है।

मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी

मंगलवार को मस्क के सामने आए ट्वीट में लिखा है कि जल्द ही वॉयस और वीडियो चैट्स की सुविधा मिलेगी। यूजर्स अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करके दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद व्यक्ति के साथ इस प्लेटफॉर्म पर रहते हुए बातचीत कर सकता है। इसमें यूजर्स को अपना नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी।

मस्क का ट्वीट

बताते चलें कि ट्वीटर इस सप्ताह उन अकाउंट को रिमूव करने के प्रोसेस को शुरू करेगा, जो बीते कई साल से डिएक्टिवेट हैं या फिर अर्काइव किए गए हैं। इससे कंपनी पर डाटा स्टोर करने का भार कम करने में आसानी होगी।

TRENDING NOW

 

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language