comscore

Elon Musk का ऐलान, AI मॉडल के लिए X नहीं लेगा यूजर्स का डेटा

Elon Musk ने यूजर्स के डेटा को लेकर अहम अनाउंसमेंट की है। X (Twitter) अब AI मॉडल ट्रेन करने के लिए यूजर के निजी डेटा का इस्तेमाल नहीं करेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 01, 2023, 04:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • X (Twitter) नहीं करेगा AI मॉडल ट्रेन करने के लिए यूजर के डेटा का इस्तेमाल।
  • कंपनी ने कहा कि डेटा का इस्तेमाल यूजर्स के हित में किया जाता है।
  • Elon Musk ने हाल ही में प्लेटफॉर्म पर ऑडियो-वीडियो फीचर जोड़ने की घोषणा की थी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Elon Musk ने X यूजर्स के डेटा को ध्यान में रखकर अहम घोषणा की है। X उर्फ Twitter अब मशीन लर्निंग (एमएल) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) तकनीक पर काम करने वाले मॉडल को ट्रेन करने के लिए यूजर्स के डेटा का इस्तेमाल नहीं करेगा। दरअसल, एक एक्स यूजर ने अपडेटेड प्राइवेसी पॉलिसी से जुड़ा ट्वीट किया, जिससे जानकारी मिली कि X यूजर्स का डेटा AI मॉडल ट्रेन करने के लिए यूज करता है, तो एलन मस्क ने जवाब दिया कि यह सही नहीं है। news और पढें: Vivo X Fold5 5G यहां 12000 रुपये हुआ सस्ता, हाथ से न जाने दें धमाकेदार डिस्काउंट डील

मस्क ने ट्वीट कर कहा कि X केवल पब्लिक डेटा का इस्तेमाल एआई मॉडल को ट्रेन करने के लिए करेगा। डायरेक्ट मैसेज जैसा प्राइवेट डेटा का उपयोग नहीं किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया कंपनी X ने बायोमेट्रिक और एम्प्लॉयमेंट हिस्ट्री के लिए प्राइवेसी पॉलिसी को अपडेट किया था। news और पढें: Tesla के मालिक Elon Musk का ऐलान, 2027 से बेचेंगे एडवांस टेक वाले Humanoid Robot

एक्स (ट्विटर) ने कहा कि एम्प्लॉयमेंट, एजुकेशन और स्किल जैसा निजी डेटा इसलिए स्टोर किया जाता है, जिससे यूजर को उनके हिसाब से नौकरी मिलें। इससे एंपलॉयर को भी बेहतर कर्मचारियों को खोजने में मदद मिलेगी। वहीं, कंपनी की नई पॉलिसी 29 सितंबर से लागू होगी।

जल्द आने वाला है यह खास फीचर

एलन मस्क ने हाल ही में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर जोड़ने की अनाउंसमेंट की थी। मस्क ने ट्वीट कर बताया कि iOS, Androiod, Mac और PC यूजर्स को जल्द ऑडियो-वीडियो कॉलिंग फीचर मिलने वाला है। इसके लिए फोन नंबर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है।

X ने पिछले महीने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर को ऐड किया था। इस सुविधा के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है। हालांकि, इस फीचर को अभी तक यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। इससे पहले कंपनी प्लेटफॉर्म पर वीडियो डाउनलोड करने का सपोर्ट दिया था।

इसके जरिए यूजर एक्स पर मौजूद वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले उन्हें वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स से अनुमति लेनी होगी।