comscore

Amazon Pay यूजर्स के लिए खुशखबरी- अब सीधे घर से बुक कर सकेंगे मेट्रो टिकट, जानें कैसे

Amazon Pay यूजर्स अब ऐप के जरिए दिल्ली मेट्रो टिकट बुक कर सकेंगे। टिकट के लिए अब आपको मेट्रो स्टेशन की लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।

Published By: Manisha | Published: Jul 11, 2024, 08:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • DMRC ने Amazon Pay के साथ की साझेदारी
  • अब Amazon Pay के जरिए बुक होगी मेट्रो टिकट
  • घर बैठे बुक कर सकेंगे मेट्रो टिकट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

DMRC QR Code-Based Service on Amazon Pay: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपनी QR कोड-बेस्ड टिकट सिस्टम को एक्सपेंड कर दिया है। अब यूजर्स Amazon Pay के जरिए भी दिल्ली मेट्रो की QR-Code बेस्ड टिकट खरीद सकेंगे। इससे पहले यह सुविधा WhatsApp, Paytm, DMRC Momentum 2.0, One Delhi और Tummoc जैसे ऐप्स पर पहले से ही उपलब्ध थी। अब अमेजन पे यूजर्स भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए अब आपको मेट्रो स्टेशन की लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। news और पढें: Flipkart UPI सर्विस भारत में हुई लॉन्च, ऐसे चुटकियों में करें एक्टिवेट

Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) ने आज गुरुवार को Amazon Pay के साथ अपनी साझेदारी का ऐलान किया है। इसी के तहत कंपनी ने कहा है कि यूजर्स अब अमेजन पे के जरिए अपनी क्यूआर-कोड बेस्ड टिकट्स बुक कर सकेंगे। जैसे कि हमने बताया यह सुविधा इससे पहले WhatsApp, Paytm, DMRC Momentum 2.0, One Delhi और Tummoc जैसे ऐप्स पर उपलब्ध थी। अब इस लिस्ट में अमेजन पे का नाम भी शामिल हो गया है। news और पढें: DMRC App से बुक करें अपना लॉकर? जानें तरीका

Amazon Pay के जरिए कैसे बुक करें मेट्रो टिकट? जानें यहां

1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Amazon Pay ऐप ओपन करनी होगी।

2. अब आपको मैन्यू ऑप्शन या फिर सर्च बार में जाकर नया ‘Delhi Metro QR ticket’ ऑप्शन दिखाई देगा।

3. ‘Delhi Metro QR ticket’ ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।

4. अब आपको जहां से मेट्रो लेनी है… वो जगह… और जहां जाना हैं.. वो जगह डालनी होंगी।

5. अब कितनी टिकट बुक करनी है, वो नंबर चुनें। आप एक बार में 6 टिकट एक-साथ बुक करा सकते हैं।

6. इसके बाद आप पेमेंट करके टिकट बुक करें।

7. पेमेंट के बाद आपको अपने स्मार्टफोन पर एक QR-Code स्कैनर मिलेगा। उस क्यूआर कोड को आपको मेट्रो स्टेशन के Automatic Fare Collection (AFC) गेट पर स्कैन करना होगा।