
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 09, 2025, 11:23 AM (IST)
Dhanteras 2025
धनतेरस और दिवाली का त्योहार सोने-चांदी की खरीदारी के लिए सबसे शुभ माना जाता है। इस मौके पर लोग नई ज्वेलरी खरीदना शुभ समझते हैं, लेकिन इसी समय बाजार में नकली और मिलावटी सोने के गहनों की बिक्री भी बढ़ जाती है। कई बार ग्राहक असली सोने की ज्वेलरी समझकर फेक हॉलमार्क वाली ज्वेलरी खरीद लेते हैं और बाद में ठगे जाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि Bureau of Indian Standards (BIS) ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक खास मोबाइल ऐप लॉन्च किया है ‘BIS Care App’। इस ऐप की मदद से कोई भी व्यक्ति अपनी खरीदी हुई ज्वेलरी की शुद्धता घर बैठे जांच सकता है और नकली हॉलमार्क की शिकायत भी दर्ज कर सकता है।
त्योहारों और शादियों के इस सीजन में ज्वेलरी की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। हालांकि इसके साथ फेक हॉलमार्क ज्वेलरी के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में BIS Care App ग्राहकों के लिए एक बेहद यूजफुल टूल साबित हो रहा है। यह ऐप Google Play Store और Apple App Store पर मुफ्त में उपलब्ध है। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसमें दिया गया डेटा सीधे BIS के सर्वर से जुड़ा होता है, जिससे रिजल्ट पूरी तरह से भरोसेमंद होते हैं। यानी अब अगर आप धनतेरस पर कोई सोने का ज्वेलरी खरीद रहे हैं तो कुछ ही सेकंड में यह पता लगा सकते हैं कि ज्वेलरी असली है या नकली।
सबसे पहले अपने मोबाइल में BIS Care App डाउनलोड करें, फिर खरीदी गई ज्वेलरी पर हॉलमार्क का निशान ध्यान से देखें। असली ज्वेलरी पर आपको BIS का ट्रायंगुलर लोगो, कैरेट वैल्यू (जैसे 22K या 18K) और ज्वेलर का यूनिक कोड (HUID) दिखाई देगा। ऐप में “Verify HUID” ऑप्शन पर जाएं और ज्वेलरी पर अंकित 6 डिजिट का कोड दर्ज करें या उसे स्कैन करें। कुछ ही सेकंड में स्क्रीन पर उस ज्वेलरी की सारी डिटेल्स सामने आ जाएंगी जैसे किस ज्वेलर ने हॉलमार्क किया है, उसकी कैरेट वैल्यू और उसकी ऑथेंटिसिटी क्या है। अगर जानकारी ऐप में नहीं दिखती, तो इसका मतलब है कि हॉलमार्क फर्जी हो सकता है और आप उसी ऐप से शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
धनतेरस पर जब हर कोई अपनी मेहनत की कमाई से सोना खरीदता है तो उसकी असलियत जानना जरूरी हो जाता है। BIS Care App इस त्योहार पर ग्राहकों के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा। अब आपको बाजार में जाकर किसी पर भरोसा करने की जरूरत नहीं सिर्फ मोबाइल में एक क्लिक से आप अपने गहनों की सच्चाई जान सकते हैं। इस ऐप के जरिए सरकार ने लोगों को ठगी से बचाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसलिए इस धनतेरस जब भी आप ज्वेलरी खरीदने जाएं तो सिर्फ चमक नहीं उसकी सच्चाई भी BIS Care App से जरूर जांचें।