comscore

Delhi Metro ला रही Shopping App, जानें नाम और खूबियां

Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) एक वर्चुअल शॉपिंग ऐप को लॉन्च करने जा रही है। इसका नाम Momentum 2.0 होगा। इससे स्मार्ट कार्ड रिचार्ज, बस टाइम टेबल और स्मार्टबॉक्स की सुविधाएं शामिल हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 21, 2023, 04:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Delhi Metro ला रहा है वर्चुअल शॉपिंग ऐप।
  • इस ऐप से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज भी करा सकेंगे।
  • दिल्ली मेट्रो के ऐप से ई-बाइक्स और रिक्शा भी बुक कर पाएंगे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Delhi Metro जल्द ही इंडिया का पहला वर्चुअल शॉपिंग ऐप लॉन्च करेगी। इस ऐप से यात्री अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट और बुक को देख सकेंगे। प्रोडक्ट या किसी भी बुक को खरीदने के बाद वह गंतव्य स्टेशन पर डिलिवर हो जाएगी, जहां से उसे कलेक्ट कर सकेंगे। इसमें स्मार्ट कार्ड रिचार्ज, ई-बाइक्स बुकिंग, कैब बुकिंग और बस आदि का टाइम टेबल भी देख सकेंगे।

Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) ने ऑफिशियल जानकारी शेयर की है कि इस ऐप का नाम Momentum 2.0 होगा। इसमें शॉपिंग के लिए ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं, जो यूजर्स की जरूरत को पूरा कर सकेंगे। इसमें डिजिटल लॉकर जैसी सुविधाएं होगी, जो क्विक और सेफ डिलिवरी में इस्तेमाल की जा सकेंगी।

स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करा सकेंगे

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के के इस ऐप में स्मार्ट कार्ड के लिए इंस्टैंट रिचार्ज और स्मार्ट पेमेंट का ऑप्शन देखने को मिलेगा। इसके अलावा अन्य सर्विस का भी फायदा उठा पाएंगे, जिसमें ई बाइक्स की बुकिंग, E-Rckshaws और कैब बुकिंग सर्विस की भी सुविधा दी है।

मेट्रो स्टेशन से मिलने वाली बस का टाइम टेबल

दिल्ली मेट्रो का यह सिर्फ शॉपिंग तक सीमित नहीं है। इस ऐप में मेट्रो स्टेशन से मिलने वाली बस का टाइम टेबल भी देखा जा सकेगा। इसमें दिल्ली मेट्रो की फीडर बस सर्विस, DTC Buses और कलस्टर बस क शेड्यूल शामिल है।

मेट्रो स्टेशन पर मिलेंगे Smart Boxes

DMRC की तरफ से शुरुआती चरण में कुछ स्टेशन पर Smart Boxes का सेटअप लगाया जाएगा। इसका इस्तेमाल ऑर्डर के तहत बुक होने वाले सामान के लिए किया जाएगा। ई-शॉपिंग ऐप से बुक किए गए सामान को Smart Boxes में रखा जाएगा और उसके बाद खरीददार उस बॉक्स को अनलॉक कर सकेंगे और अपना सामान कलेक्ट कर सकेंगे।