
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन को उनके पद से हटाए जाने की वजह से काफी उथल-पुथल मची हुई है। इस ही बीच कंपनी ने खास सुविधा रोलआउट की है, जिसका नाम वॉइस फीचर है। इसकी मदद से अब यूजर्स आसानी से चैटजीपीटी पर कुछ भी खोज सकते हैं। आपको बता दें कि वॉइस फीचर को इस साल सितंबर में सब्सक्रिप्शन खरीदने वाले यूजर्स के लिए जारी किया गया था।
OpenAI ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट पर ट्वीट कर बताया कि ChatGPT का वॉइस फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यानी कि अब नॉन-सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स भी इस सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे।
ChatGPT with voice is now available to all free users. Download the app on your phone and tap the headphones icon to start a conversation.
ChatGPT भारतीय यूजर्स के लिए लाया सस्ता प्लान, UPI सपोर्ट के साथ सबसे पहले मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्सयहां भी पढ़ेंSound on 🔊 pic.twitter.com/c5sCFDAWU6
— OpenAI (@OpenAI) November 21, 2023
कंपनी के पूर्व प्रेसिडेंट Greg Brockman का कहना है कि ChatGPT में वॉइस फीचर के आने से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर हो जाएगा। यह सुविधा यूजर्स के बहुत काम आएगी।
ChatGPT Voice rolled out for all free users. Give it a try — totally changes the ChatGPT experience: https://t.co/DgzqLlDNYF
— Greg Brockman (@gdb) November 21, 2023
ChatGPT का वॉइस फीचर टेक्स्ट-टू-स्पीच मॉडल पर काम करता है। साधारण शब्दों में कहें तो यह फीचर ठीक इंसानों की तरह बात करता है। इसमें Breeze, Ember, Juniper, Cove और Sky वॉइस मिलती है। इन पांच वॉइस में से आप अपनी पसंद से किसी एक को चुन सकते हैं। फीचर इस्तेमाल करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें :-
1. अपने मोबाइल में चैटजीपीटी ऐप डाउनलोड करें।
2. ऐप ओपन करने के बाद हेडफोन बटन पर क्लिक करें।
3. फीचर एक्टिवेट हो जाएगा।
4. अब आप बोलकर कुछ भी सर्च कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओपनएआई ने इस साल जुलाई में Custom Instructions फीचर को लॉन्च किया था। यह फीचर यूजर के सवाल के जवाब उनके मुताबिक कस्टमाइज करके देगा। इससे यूजर्स को जानकारी समझने में काफी आसानी होगी। हालांकि, इस फीचर के लिए यूजर्स को प्रायोरिटी सेट करनी होगी। इसके बाद यूजर को हर बार उनके अनुसार जवाब मिलेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language