
ChatGPT मोबाइल ऐप भारत समेत कई देशों में उपलब्ध हो गया है। पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए OpenAI के इस चैटबॉट को अब Android यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। यूजर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। iOS यूजर्स के लिए इस ऐप को दो महीने पहले मई में ही उपलब्ध करा दिया गया था। ChatGPT का एंड्राइ़ड ऐप फिलहाल भारत, अमेरिका, बांग्लादेश और ब्राजील में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। जल्द ही, यह अन्य देशों में भी उपलब्ध हो जाएगा।
OpenAI ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि इस ऐप को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जल्द लॉन्च किया जाएगा। पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल को पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है। इस AI चैटबॉट की खास बात यह है कि यह इंसानों की तरह आपके सवालों के जबाब दे सकता है। लॉन्च के बाद से ही इस टूल को लेकर काफी विवाद भी रहा है। Microsoft द्वारा बैक किए गए इस AI Chatbot ने गूगल समेत अन्य टेक कंपनियों को ऐसा ही चैटबॉट लाने के लिए मजबूर कर दिया।
ChatGPT for Android is now available for download in the US, India, Bangladesh, and Brazil! We plan to expand the rollout to additional countries over the next week. https://t.co/NfBDYZR5GI
— OpenAI (@OpenAI) July 25, 2023
पिछले दिनों कई यूजर्स ने OpenAI के इस टूल के स्लो रिस्पॉन्स टाइम की शिकायत की थी। एंड्रॉइड ऐप लॉन्च होने के बाद से इस टूल का ट्रैफिक और ज्यादा बढ़ जाएगा, जिसके बाद इसका रिस्पॉन्स टाइम और ज्यादा बढ़ सकता है। यूजर्स इस ऐप को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के बाद लॉग-इन करके वो इस AI चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस ऐप को मोबाइल ऐप समेत अन्य डिवाइस पर एक ही अकाउंट से फ्री में लॉग-इन किया जा सकता है और अपने पूछे गए सवालों को सिंक किया जा सकता है।
ChatGPT AI की लोकप्रियता का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि इस टूल पर सबसे कम समय में 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स बन गए। लॉन्च के चार महीने के बाद ही इस टूल को करोड़ों यूजर्स इस्तेमाल करने लगे। OpenAI ने इस लैंग्वेज मॉडल के GPT-3.5 और GPT-4 वर्जन को रोल आउट किया है। GPT-4 केवल प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ChatGPT Plus के सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को भारत में हर महीने 1,999 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, इस टूल को फ्री में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language