comscore

Apple Maps इन यूजर्स के लिए हुआ लॉन्च, मिलेगी Google Maps को कड़ी टक्कर

Apple Maps के बीटा वर्जन को वेब यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। इसका उपयोग लैपटॉप व कंप्यूटर पर किया जा सकता है। इसमें वॉकिंग डायरेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 25, 2024, 09:21 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple Maps वेब यूजर्स के लिए रिलीज हो गया है
  • इसमें वॉकिंग डायरेक्शन जैसे लेटेस्ट फीचर मिलते हैं
  • मैप्स के आने से Google Maps को टक्कर मिलेगी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple Maps: अमेरिकन टेक जाइंट एप्पल ने बहुचर्चित नेविगेशन ऐप एप्पल मैप्स को पेश किया है, जिसे खासतौर पर गूगल मैप्स (Google Maps) को टक्कर देने के लिए तैयार किया गया है। इसका इस्तेमाल सफारी (Safari), क्रोम (Chrome), मैक (Mac), विंडोज (Windows), एज (Edge) और iPad पर किया जा सकता है। इसमें यूजर्स को वॉकिंग व ड्राइविंग डायरेक्शन, प्लेस रिव्यू और फूड ऑर्डर करने की सुविधा मिलेगी। news और पढें: Google Maps की छुट्टी करेगाा Mappls भारत का अपना स्वदेशी ऐप, कठिन चौराहों का मिलेगा 3D जंक्शन व्यू

रिलीज हुआ Beta वर्जन

एप्पल के आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट के अनुसार, Apple Maps के बीटा वर्जन को वेब यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। अब यूजर्स मैप्स का इस्तेमाल लैपटॉप व PC में कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स खाना मंगवा सकेंगे। इसमें उन्हें ड्राइविंग व वॉकिंग डायरेक्शन और लोकेशन सर्च की सुविधा मिलेगी। साथ ही, वह जहां जाना चाहते हैं, उस स्थान का रिव्यू भी पढ़ पाएंगे। news और पढें: Google Maps पर एक्यूरेट लोकेशन कैसे भेजें? यह तरीका 90 प्रतिशत लोगों को नहीं होगा पता

मिलेगा यह खास फीचर

ब्लॉग में आगे बताया गया कि कंपनी एप्पल मैप्स में 360 डिग्री पैनारोमिक व्यू फंक्शन को जोड़ने वाली है, जिससे यूजर्स किसी भी लोकेशन को बारिकी से देख पाएंगे। माना जा रहा है कि इस डेवलपमेंट से एप्पल मार्केट में अपनी धाक जमाने और यूजरबेस बढ़ाना चाहता है। news और पढें: Google Maps पर दिखेगा आपके घर की लोकेशन, ऐसे आसानी से करें एड

कब तक होगा लॉन्च ?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि एप्पल मैप्स के बीटा वर्जन को रिलीज किया गया है। इसकी टेस्टिंग जारी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मैप्स के स्टेबल वर्जन को वेब यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्पल मैप्स के वेब वर्जन को एप्पल द्वारा आईफोन पर सेवा शुरू करने के 12 साल बाद पेश किया गया है। इस वेब वर्जन को लाने के पीछे गूगल मैप्स को चुनौती देना और ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ना है।

कब आया iOS 18

टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने जून में आयोजित एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान iOS 18 सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया था। इसमें यूजर्स होम स्क्रीन को कस्टमाइज करने के साथ-साथ आइकन के कलर को बदल सकते हैं। इसके अलावा, सॉफ्टवेयर में एप लॉक फीचर को जोड़ा गया है।

नए सॉफ्टवेयर में Transactions, Updates और Promotions आदि को शामिल किया गया है। इसके साथ ही वॉलेट ऐप में टैप टू कैश की सुविधा मिलती है।