Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 05, 2025, 12:43 PM (IST)
Apple App Store Awards 2025: अमेरिकन टेक कंपनी एप्पल ने एप स्टोर अवार्ड्स 2025 में जीतने वाले विनर्स का ऐलान कर दिया है। इस विनिंग लिस्ट में 17 अलग-अलग कैटेगरी से चुने गए मोबाइल ऐप और गेम्स को शामिल किया गया है। इस अवार्ड के माध्यम से उन ऐप को बेस्ट बताया गया है, जिन्होंने यूजर्स की जिंदगी को आसान बनाया है। इसके साथ ऐप व गेम डेवलपर्स की मेहनत और रचनात्मकता की सरहाना भी की गई है।
एप्पल के अनुसार, Apple App Store Award 2025 के विनर की लिस्ट iPhone, iPad, Mac, Apple Watch, Apple TV और Vision Pro प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध ऐप व गेम्स की लोकप्रियता के साथ-साथ डिजाइन, UI, टेक्निकल और इनोवेशन को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
आईफोन ऐप ऑफ द ईयर का खिताब Tiimo ऐप को मिला है। यह म्यूजिक क्रिएशन ऐप है। इसके साथ LADDER को भी चुना गया है। यह वर्कआउट प्लानर है। इसके जरिए वर्कआउट प्लान तैयार किए जा सकते हैं। अब गेम की बात करें, तो Pokemon TCG Pocket को सर्वश्रेष्ठ गेम के तौर पर चुना गया है।
आईपैड, मैक और वॉच ऐप ऑफ द ईयर का खिताब क्रमश: Detail, Essayist, Explore और Strava को मिला है। Apple TV के लिए HBO Max का चयन किया गया है।
आईपैड और मैक गेम ऑफ द ईयर का टाइटल DREDGE व Cyberpunk 2077 को दिया गया है। वहीं, एप्पल विजन प्रो के लिए Porta Nubi और Apple Arcade के लिए WHAT THE CLASH? को सिलेक्ट किया गया है।
1. Apple App Awards 2025 क्यों आयोजित किए जाते हैं ?
Ans. एप्पल इन अवार्ड्स के माध्यम से ऐप व गेम डेवलपर की सरहाना करता है।
2. आईफोन ऑफ द ईयर का खिताब किस ऐप को मिला है ?
Ans. Tiimo ऐप को आईफोन ऑफ द ईयर चुना गया है।