comscore

Snapchat के 5 ऐसे फीचर्स, जो हर यूजर को पता होने चाहिए, 90% लोग नहीं जानते हैं इनके बारे में!

Snapchat सिर्फ फोटो या वीडियो भेजने का ऐप नहीं है। इसमें कई ऐसे छुपे हुए फीचर्स हैं, जो आपके प्राइवेसी, पर्सनलाइजेशन और मजेदार बना सकते हैं अगर आप इन्हें जानते और इस्तेमाल करते हैं तो Snapchat चलाने का मजा दोगुना हो जाएगा। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 25, 2025, 10:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Snapchat सिर्फ दोस्तों को Snap भेजने या Streaks बनाए रखने का ऐप नहीं है। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अपनी अनोखी सुविधाओं जैसे कि AR लेंस, स्नैप मैप और स्टोरीज के लिए जाना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें कई ऐसे फीचर्स भी हैं जो आपके प्राइवेसी, पर्सनलाइजेशन और प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकते हैं? ये फीचर्स अक्सर सेटिंग्स में छुपे होते हैं अगर आप इन्हें इस्तेमाल करना शुरू करें तो आपका Snapchat और भी स्मार्ट और मजेदार बन सकता है।

Shazam फीचर

Snapchat में एक कम जाना जाने वाला फीचर है Shazam का बिल्ट-इन integration, अगर आप किसी गाने को पहचानना चाहते हैं तो कैमरा स्क्रीन पर बस दबाकर रखें और Snapchat आपके आसपास बज रहे गाने को तुरंत पहचान लेगा। गाना पहचानने के बाद आप उसकी जानकारी देख सकते हैं और इसे म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स पर सुन सकते हैं। इससे आपको अलग से ऐप खोलने की जरूरत नहीं पड़ती।

टूटे Snapstreaks को रिकवर करें

अगर आपका लंबे समय का Snapstreak किसी वजह से टूट गया है तो Snapchat इसे वापस पाने का ऑप्शन देता है। यह फीचर पेड है और in-app purchase के जरिए उपलब्ध है। अगर आपका streak अचानक खत्म हो गया है तो दोस्त के नाम के पास Restore का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे टैप करके आप फीचर खरीद सकते हैं और अपना streak फिर से चालू कर सकते हैं।

प्राइवेसी कंट्रोल

Snapchat की सबसे खास बात यह है कि यह हर यूजर के लिए अलग-अलग प्राइवेसी सेटिंग्स की अनुमति देता है। आप तय कर सकते हैं कि कौन आपके Stories देख सकता है, Snap Map पर आपकी लोकेशन देख सकता है और कौन सीधे आपसे संपर्क कर सकता है। इसका फायदा यह है कि आप कुछ दोस्तों के साथ अपने Stories शेयर कर सकते हैं और कुछ लोगों से दूरी बनाए रख सकते हैं, बिना उन्हें ब्लॉक या रिमूव किए।

ट्रैवल मोड

अगर आप यात्रा पर हैं तो Snapchat आपके मोबाइल डेटा का काफी यूज कर सकता है। इसके लिए Snapchat में Travel Mode नाम का फीचर है। यह फीचर अपने आप snaps, Stories और Discover कंटेंट को लोड होने से रोक देता है और केवल तभी कंटेंट लोड होता है जब आप उस पर टैप करें। यह सेटिंग ऐप की सेटिंग्स में छिपी होती है, इसलिए लोग इसे भूल जाते हैं।

ऑब्जेक्ट रिकग्निशन

Snapchat कैमरा सिर्फ गाने ही नहीं, बल्कि ऑब्जेक्ट्स, पौधों और प्रोडक्ट्स को भी पहचान सकता है। यह AR (Augmented Reality) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। बस कैमरा किसी चीज की तरफ रखें और स्क्रीन पर दबाएं, ऐप उस प्रोडक्ट या ऑब्जेक्ट की जानकारी देगा और अगर उपलब्ध हो तो शॉपिंग लिंक भी दिखाएगा। यह ब्राउजर खोलने की जरूरत को कम कर देता है।