Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 21, 2023, 05:04 PM (IST)
WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर ला रहा है। हाल में लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हास्ट्सऐप ने कई धमाल फीचर्स पेश किए हैं, जिसमें से एक वीडियो मैसेज है। इस फीचर की मदद से अब यूजर्स अपने दोस्तों को वीडियो मैसेज भेज सकते हैं। पहले Meta के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में केवल वॉयस मैसेज का फीचर मिलता था। हालांकि, अब यूजर्स वीडियो कॉल किए बिना ही वीडियो मैसेज शेयर कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक व्हाट्सऐप का यह नया फीचर यूज नहीं किया है तो परेशान न हों। आद हम यहां इसका यूज करने का पूरा तरीका बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी ला रही नए सब्सक्रिप्शन प्लान!
WhatsApp के वीडियो मैसेज फीचर के जरिए यूजर्स 60 सेकेंड तक का वीडियो मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं। और पढें: WhatsApp में आया नया सिक्योरिटी फीचर, यूजर्स का डेटा रहेगा पूरी तरह से सुरक्षित
वीडियो मैसेज रियल टाइम पर 60 सेकंड में यूजर्स को अपनी भावनाएं दूसरों के साथ शेयर करने की सुविधा देता है। वीडियो मैसेज फीचर के लिए ऐप में कोई नया या अलग बटन नहीं मिलता है। वॉयस मैसेज के लिए मिल रहे आइकन पर क्लिक करके ही वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा। पूरा प्रोसेस जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp पर Unknown नंबर से नहीं आएगी कॉल, बस करें ये काम
अब आपको बार-बार वीडियो कॉल करने की जरूरत नहीं है। आप छोटे-छोटे वीडियो मैसेज करके भी अपने व्हाट्सऐप चैटिंग के मजे को दोगुना कर सकते हैं। इसे यूज करना भी बहुत आसान है। कंपनी आगे आने वाले समय में भी ऐसे और भी कई फीचर्स पेश कर सकती है।