comscore

WhatsApp से अब अपना मेट्रो कार्ड कर सकेंगे रिचार्ज, जानें कैसे

WhatsApp metro card recharge: अब-तक आप व्हाट्सऐप के जरिए मेट्रो टिकट बुक कर सकते थे, लेकिन अब व्हाट्सऐप पर मेट्रो कार्ड रिचार्ज फीचर भी आ गया है। यहां जानें कैसे इस फीचर का करें इस्तेमाल।

Published By: Manisha | Published: Jul 30, 2024, 04:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp से मेट्रो कार्ड होगा रिचार्ज
  • आ गया नया काम का फीचर
  • दिल्ली मेट्रो यात्रियों को मिलेगा फायदा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp Metro Card Recharge: दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए व्हाट्सऐप ने एक नई सर्विस शुरू कर दी गई है। अब-तक DMRC यात्री व्हाट्सऐप के जरिए अपनी मेट्रो टिकट बुक कर सकते थे, लेकिन अब व्हाट्सऐप के जरिए उन्हें मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने की भी सुविधा मिलने वाली है। जी हां, आज मंगलवार 30 जुलाई 2024 को व्हाट्सऐप ने दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए नई मेट्रो कार्ड रिचार्ज सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है। इसके लिए उन्हें Delhi Metro का ऑफिशियल व्हाट्सऐप नंबर अपने फोन में सेव करना होगा। इसके बाद वह आसानी से घर बैठे-बैठे अपना मेट्रो कार्ड रिचार्ज कर सकेंगे। आइए जानते हैं कैसे। news और पढें: भारत सरकार ने उठाया सख्त कदम, इस फेमस App पर लगाया बैन

WhatsApp का नया मेट्रो कार्ड रिचार्ज फीचर Android व iOS यूजर्स के लिए लाइव कर दिया गया है। यह फीचर व्हाट्सऐप पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध होगा। अगर आप दिल्ली मेट्रो में रोजाना सफर करते हैं और मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराने के लिए मेट्रो स्टेशन में जाकर लंबी लाइन्स में लगते हैं, तो यह फीचर आपके काफी काम आने वाला है। आप घर बैठे-बैठे व्हाट्सऐप के जरिए चुटकियों में अपना मेट्रो कार्ड रिचार्ज कर सकेंगे। आइए जानते हैं कैसे। news और पढें: WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी ला रही नए सब्सक्रिप्शन प्लान!

How to recharge Metro Card From WhatsApp

1. सबसे पहले आपको Delhi Metro का ऑफिशियल व्हाट्सऐप नंबर +91-8624888568 अपने फोन में सेव करना होगा। news और पढें: Android और iPhone की स्टोरेज हो गई फुल, न हो परेशान, ऐसे करें खाली

2. इसके बाद व्हाट्सऐप ओपन करें और DMRC की चैट ओपन करें।

3. अब आपको इस चैट में Hi मैसेज लिखकर भेजना है।

4. इसके बाद आपको अपना मेट्रो कार्ड नंबर डालना होगा।

5. अब मेट्रो कार्ड में जितने का रिचार्ज करना है, वो अमाउंट डालें।

6. अब Payment Method को चुनें, जिसमें UPI, डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन शामिल हैं।

7. अब स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों का पालन करें और पेमेंट पूरी करें।

8. पेमेंट पूरी होते ही आपका मेट्रो कार्ड रिचार्ज हो जाएगा।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

WhatsApp QR ticketing system

आपको बता दें, व्हाट्सऐप ने पिछले साल WhatsApp QR टिकट सिस्टम लॉन्च किया था। इस सर्विस के तहत यूजर्स घर बैठे व्हाट्सऐप के जरिए मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं, जिसमें उन्हें एक QR कोड प्राप्त होता है। इस क्यूआर कोड तो स्कैन करके यूजर्स मेट्रो स्टेशन में एंट्री व एग्जिट ले सकतें हैं।