07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Twitter पर मुफ्त में सेट करें टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन, नहीं खरीदना होगा ब्लू सब्सक्रिप्शन

एक बार टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) एनेबल हो जाने के बाद, आपको पहले रेगुलर पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा। फिर किसी भी डिवाइस पर अपना अकाउंट एक्सेस करने के लिए एडिशनल सिक्योरिटी नंबर एंटर करना होगा।

Published By: Swati Jha

Published: Feb 21, 2023, 07:02 PM IST

Twitter-logo

Story Highlights

  • टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) एक खास फीचर है।
  • इसे यूजर को हर सोशल मीडिया अकाउंट या दूसरी सर्विस के लिए एक्स्ट्रा सेफ्टी जोड़ने के लिए चालू करना चाहिए।
  • 2FA पासवर्ड सिर्फ यूजर के पास होता है इसलिए आपके अकाउंट की सेफ्टी दोगुनी हो जाती है। 

Twitter ने यूजर्स से बहुत सारे फीचर्स के लिए चार्ज लेना शुरू कर दिया है। यूजर्स को इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए Twitter Blue Subscription खरीदना पड़ेगा। यूजर्स को वेरीफाइड बैज, लंबे वीडियो पोस्ट करने और दूसरे फीचर्स के लिए पैसे देने होंगे। इसके साथ ही जो लोग अपने ट्विटर अकाउंट की सेफ्टी के लिए SMS-बेस्ड टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें जल्द ही ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।

Twitter ने पुष्टि की है कि जिन लोगों ने टेक्स्ट ऑप्शन का इस्तेमाल करके इस सेफ्टी फीचर को एनेबल किया है, वो इसे 19 मार्च, 2023 तक खो देंगे। हालांकि आपको परेशान की जरूरत नहीं है। यूजर अभी भी मुफ्त में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सेट कर सकते हैं और उन्हें सब्सक्रिप्शन खरीदने की भी आवश्यकता नहीं होगी।

Twitter: टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) फ्री में कैसे इनेबल करें?

आपको पहले Play Store का इस्तेमाल करके थर्ड पार्टी ऑथेंटिकेशन ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके कई ऑप्शन हैं और यूजर Google ऑथेंटिकेटर ऐप, माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर ऐप या Authy ऐप डाउनलोड करना चुन सकते हैं।

  • स्टेप 1: आपको सबसे पहले ट्विटर ओपन करना होगा और सेटिंग सेक्शन में जाना होगा।
  • स्टेप 2: Android यूजर्स को अब “Security and Account access” पर टैप करना होगा।
  • स्टेप 3: Security और Two-factor authentication पर फिर से टैप करें।
  • स्टेप 4: ऑथेंटिकेशन ऐप ऑप्शन को इनेबल करें और गेट स्टार्ट पर टैप करें। अब आपको एक QR कोड मिलेगा।
  • स्टेप 5: डाउनलोड किया गया थर्ड पार्टी ऑथेंटिकेशन ऐप खोलें और ट्विटर ऐप पर दिखाई देने वाले QR कोड को स्कैन करें।
  • स्टेप 6: अब, ऑथेंटिकेशन ऐप में मिलने वाले 6 डिजिट के न्यूमेरिक कोड को एंटर करें।

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) क्यों है जरूरी?

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) एक खास फीचर है, जिसे यूजर को हर सोशल मीडिया अकाउंट या दूसरी सर्विस के लिए एक्स्ट्रा सेफ्टी जोड़ने के लिए एनेबल करना चाहिए। एक बार यह फीचर एनेबल हो जाने के बाद, आपको अकाउंट में लॉग इन करने के लिए सेकेंडरी सिक्योरिटी नंबर डालकर अपनी पहचान को रिवेरिफाई करना होगा। 2FA पासवर्ड सिर्फ यूजर के पास होता है इसलिए आपके अकाउंट की सेफ्टी दोगुनी हो जाती है।

TRENDING NOW

Twitter क्यों हटा रहा टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA)?

Twitter ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि अटैकर SMS-बेस्ड 2FA का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए ट्विटर यूजर्स को थर्ड-पार्टी 2FA ऐप्स या सिक्योरिटी-की मेथड्स यूज करने की सलाह देता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Swati Jha

Select Language