Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 22, 2025, 11:17 AM (IST)
Samsung Galaxy Unpacked 2025: सैमसंग का सबसे बड़ा इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 आज आयोजित होने वाला है, जिसमें कंपनी की बहुचर्चित सैमसंग गैलेक्सी एस 25 सीरीज (Samsung Galaxy 25 Series) से पर्दा उठाया जाएगा। साथ ही, सैमसंग गैलेक्सी रिंग 2 और Samsung XR हेडसेट को भी पेश किया जा सकता है, जिससे Apple के Apple Vision Pro को जोरदार चुनौती मिलेगी। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि किन प्रोडक्ट्स को आज के कार्यक्रम में पेश किया जा सकता है और कहां इवेंट को लाइव देखा जा सकेगा। और पढें: Samsung इस दिन ला रहा अपना पहला XR हेडसेट, Apple Vision Pro को मिलेगी जोरदार टक्कर
Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट आज यानी 22 जनवरी 2025 को भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे शुरू होगा। इस खास इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, न्यूज रूम और यूट्यूब (YouTube) चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा। इसके अलावा, इवेंट की लाइव स्ट्रीम सोशल मीडिया हैंडल पर भी की जाएगी। और पढें: Samsung Galaxy Unpacked 2025 इवेंट आज, Galaxy S25 FE से उठेगा पर्दा, जानें कहां देखें Livestream
और पढें: Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च से पहले कीमत-फीचर्स सब लीक, Galaxy Unpacked इवेंट में होगी एंट्री!
आज के इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी एस 25 सीरीज को पेश किया जाएगा। इस लाइनअप के तहत बाजार में Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra को उतारा जाएगा। तीनों डिवाइस में क्वालकॉम की सबसे पावरफुल चिप मिलेगी। हैंडसेट्स में दमदार कैमरे के साथ AI फीचर्स का भी सपोर्ट दिया जाएगा। इसके साथ ही मोबाइल फोन्स में फास्ट चार्जिंग से लैस बैटरी और हाई क्वालिटी वाला डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट सैमसंग एक्सआर हेडसेट को भी लॉन्च किया जा सकता है, जिसे अभी प्रोजेक्ट मोहन के नाम से तैयार किया जा रहा है। इसमें एंड्रॉइड एक्सआर ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है, जिसे गूगल ने साल 2024 में पेश किया था। इसके आने से मार्केट में पहले से मौजूद एप्पल विजन प्रो को टक्कर मिलेगी।
मेगा इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी रिंग 2 देखने को मिल सकती है। इस गैजेट को अपडेटेड डिजाइन और कई साइज ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें एआई और कई काम के हेल्थ फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा, वन यूआई 7 को भी रोलआउट करने की संभावना है।