06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme 11 5G, Realme 11X 5G आज भारत में होंगे लॉन्च, जानें कहां देखें लाइव इवेंट

Realme 11 5G, Realme 11X 5G और Realme Buds Air 5 Series आज भारत में लॉन्च होंगे। रियलमी के इन डिवाइसेज का लॉन्च इवेंट आज यानी 23 अगस्त दिन के 12 बजे आयोजित किया जाएगा।

Published By: Harshit Harsh

Published: Aug 23, 2023, 08:30 AM IST | Updated: Aug 23, 2023, 08:44 AM IST

Realme-11-5G-Series

Story Highlights

  • Realme 11 5G, Realme 11X 5G आज भारत में लॉन्च होंगे।
  • रियलमी 11 सीरीज के साथ Realme Buds Air 5 Series भी पेश होगी।
  • रियलमी के ये दोनों फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आएंगे।

Realme 11 5G, Realme 11X 5G और Realme Buds Air 5 Series आज भारत में लॉन्च होगी। रियलमी के ये सभी डिवाइसेज कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो गए हैं। इससे पहले रियलमी ने Realme 11 Pro 5G Series को भारत में उतारा था, जिसमें 200MP कैमरा मिलता है। इस सीरीज में दो और डिवाइसेज Realme 11 और Realme 11X 5G आज जुड़ जाएंगे, जो डुअल रियर कैमरा और रिंग वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ आएंगे। रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज की बात करें तो इस सीरीज में दो ईयरबड्स Realme Buds Air 5 और Realme Buds Air 5 Pro पेश किए जाएंगे, जो एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर के साथ आएंगे। वहीं, रियलमी 11 सीरीज में 108MP का मेन कैमरा मिल सकता है। आइए, जानते हैं रियलमी के आज लॉन्च होने वाले डिवाइसेज के बारे में…

Realme 11 5G Series launch Event

Realme 11 और Realme 11X 5G का लॉन्च इवेंट आज यानी 23 अगस्त दिन के 12 बजे शुरू होगा। इस इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल के साथ-साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर देखा जा सकता है। हमने आपके लिए इस इवेंट के लाइव ब्रॉडकास्ट का लिंक नीचे इंबेड किया है, आप यहां से भी लाइव इवेंट देख सकते हैं।

Realme 11, Realme 11X 5G के फीचर्स (संभावित)

रियलमी के ये दोनों फोनन 6.72 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आएंगे, जो FHD+ रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इन दोनों फोन का डिस्प्ले 550 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा।

इन दोनों फोन में MediaTek Dimensity 6100+ 6nm प्रोसेसर मिल सकता है, जो 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। फोन की RAM और स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है।

Realme 11 5G सीरीज के इन दोनों डिवाइसेज Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करेंगे। इनमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड Wi-Fi 5G, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC, USB Type C पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Realme 11 5G में 5000mAh बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, जबकि Realme 11X 5G में 5000mAh बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

TRENDING NOW

रियलमी के ये दोनों फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएंगें। Realme 11 5G में 108MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो 3x जूम को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर और एक LED फ्लैश लाइट बैक में मिलेगी। वहीं, Realme 11X 5G में 64MP का मेन कैमरा दिया जाएगा। ये दोनों फोन 16MP सेल्फी कैमरा के साथ आ सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language