
पेमेंट ऐप Paytm ने अपने यूजर्स की होली (Holi 2023) को खास बनाने के लिए खास ऑफर लॉन्च किया है, जिसका नाम ‘Paytm Holi Bash’ है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 14 हजार कैशबैक प्वाइंट जीतने का मौका मिलेगा। यह स्पेशल फेस्टिवल ऑफर सीमित समय के लिए है। आपको बता दें कि कंपनी इससे पहले भी त्यौहार के मौके पर कई ऑफर पेश कर चुकी है, जिनसे यूजर्स को बहुत फायदा हुआ है।
पेटीएम के अनुसार, Paytm Holi Bash ऑफर 11 मार्च तक चलेगा। इस दौरान यूजर्स जब पेटीएम ऐप से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर पेमेंट करेंगे, तो तब उन्हें कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, यूजर्स को पेटीएम वॉलेट में मनी ऐड करने, ट्रांसफर करने, मोबाइल रिचार्ज और बिल का भुगतान करने पर भी प्वाइंट प्राप्त कर सकेंगे।
मोबाइल ऐप पेटीएम ने होली के अवसर पर 9 फेस्टिव कार्ड को पेश किया है। इसमें Holi Splash और सेलिब्रेशन कार्ड्स शामिल हैं। इन सभी कार्ड्स को जमा करने पर यूजर्स 14 हजार तक के पेटीएम कैशबैक प्वाइंट कमा सकेंगे।
नोट: पेटीएम द्वारा जारी किए गए कार्ड 3 दिन तक एक्टिव रहेंगे और चौथे दिन एक्सपायर हो जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम ने पिछले महीने UPI Lite नाम का फीचर रोलआउट किया था। इस फीचर की खूबी यह है कि यूजर्स बिना पिन एंटर किए कम राशि को आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे। यूजर्स को यूपीआई लाइट वॉलेट में एक दिन में दो बार 2000 रुपये तक ऐड करने की अनुमति मिलेगी।
कंपनी का मानना है कि इस सुविधा के आने से यूजर्स को बहुत फायदा होगा और यह उस समय सबसे ज्यादा काम आएगा, जब यूजर्स को तेजी से पेमेंट करनी होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language