
OnePlus Cloud 11 Launch Event Today: OnePlus 11 Series आज ग्लोबली लॉन्च होगी। चीनी कंपनी ने इसे Cloud 11 Launch Event का नाम दिया है। इस इवेंट में वनप्लस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के साथ-साथ कई IoT प्रोडक्ट्स उतारने वाला है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस इवेंट में OnePlus 11 5G, OnePlus 11R 5G (OnePlus Ace 2), OnePlus Keyboard 81 Pro, OnePlus Pad, OnePlus Buds Pro 2 और OnePlus TV 65 Q2 Pro डिवाइसेज पेश किए जाएंगे।
वनप्लस का यह इवेंट आज यानी 7 फरवरी को शाम 7:30 बजे नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इस इवेंट में वनप्लस फैन्स के अलावा अन्य लोग भी हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए Paytm के जरिए टिकट खरीदी जा सकती है। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और YouTube चैनल के जरिए की जाएगी। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इस इवेंट को लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे।
OnePlus 11R (OnePlus Ace 2) के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.74 इंच के OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा, जिसमें कर्व्ड डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 1.5K रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। सिक्योरेटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड ColorOS के साथ आ सकता है।
वनप्लस ने पहले ही कंफर्म किया है कि यह फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ 5,000mAh की बैटरी और 100W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो यह फोन ट्रिपल कैमरा सेंसर के साथ आएगा। इसमें 50MP का Sony IMX890 सेंसर मिलेगा, जिसके साथ OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर मिलेगा। फोन में 12MP या 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा।
इस इवेंट में लॉन्च होने वाले OnePlus 11 के फीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स और डिजाइन भी OnePlus 11R के तरह होंगे। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही, यह फोन भी 16GB तक LPDDR5X RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। कंपनी इस फोन के साथ 5 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट्स दे सकती है। इसमें प्रोट्रेट इमेज के लिए DSLR की तरह डेप्थ ट्रैकिंग सेंसर मिलेगा। यह फोन दो कलर ऑप्शन- टाइटन ब्लैक और इटर्नल ग्रीन में आ सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language