
Google Account के सेटिंग पेज से यूजर अपने अकाउंट में कई बदलाव कर सकता है। इसमें पर्सनल डिटेल, डेटा डाउनलोड करने से लेकर डिलीट तक, कई चीजें शामिल हैं। इतना ही नहीं, गूगल ऐप्स की हिस्ट्री को भी सेटिंग में जाकर मैनेज किया जा सकता है। इस कारण यूजर्स को हमेशा अपने गूगल अकाउंट की सेटिंग को देखते रहना चाहिए।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कई तरीकों से गूगल अकाउंट के सेटिंग पेज पर पहुंचा जा सकता है। अगर आप भी सेटिंग में बदलाव करना चाहते हैं, लेकिन उसके एक्सेस के बारे में जानकारी नहीं है तो परेशान न हों। यहां गूगल अकाउंट की सेटिंग तक पहुंचने के कुछ आसान तरीके बताए गए हैं।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन के जरिए कई आसान तरीकों से गूगल अकाउंट की सेटिंग तक पहुंचा जा सकता है।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Google App डिफॉल्ट रूप से इंस्टॉल होता है। किसी भी गूगल ऐप के जरिए उस पर लॉग इन अकाउंट की सेटिंग में जा सकता है। इसके लिए ऐप ओपन करें। अब प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर दें। फिर manage your google account बटन पर क्लिक करें। अब आप उस गूगल अकाउंट की सेटिंग में पहुंच जाएंगे।
Google Pixel स्मार्टफोन में डिफॉल्ट लॉन्चर मिलता है। आप होमस्क्रीन से अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं। न्यूज फीड के लिए लेफ्ट स्वाइप करें। प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर दें। अब आपके नाम के पास आ रहे ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें। यहां भी आपको Manage your Google Account का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप सेटिंग में पहुंच पाएंगे।
गूगल की अन्य ऐप Gmail, Docs आदि से भी अकाउंट की सेटिंग में पहुंच सकते हैं।
जीमले और प्ले स्टोर जैसा कोई भी गूगल ऐप ओपन करें। फिर स्क्रीन पर राइट साइड में आ रहे प्रोफाइल आइनक पर क्लिक कर दें। अब यहां भी आपको Manage your Google Account का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें। अब सेटिंग पेज खुलकर आ जाएगा। हालांकि, ध्यान रखें इससे उस अकाउंट का सेटिंग पेज खुलेगा, जिससे आपने लॉग इन किया है।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग में से भी आप गूगल अकाउंट के सेटिंग पेज पर पहुंच सकते हैं। इसके लिए सेटिंग ऐप ओपन करें। फिर Password and Accounts पर क्लिक करें। अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं। इसके बाद गूगल अकाउंट इमेल एड्रेस पर क्लिक करें। फिर Google Account पर क्लिक कर दें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language