Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 03, 2023, 07:37 AM (IST)
India vs Australia 5th T20 Match Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला आज रविवार 3 दिसंबर को खेला जाने वाला है। चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की। पांच मैचों की इस सीरीज में अब भारत 3-1 से आगे है। चौथे मैच की जीत के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है। हालांकि, आज इस सीरीज का पांचवा मैच दोनों टीमों के बीच होगा। यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। अगर आप इस मैच को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहते, तो जान लें कब और कहां देख सकेंगे मैच की लाइवस्ट्रीमिंग। और पढें: IND vs AUS Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच U19 World Cup 2024 फाइनल मैच आज, फोन पर ऐसे देखें Live
T20 सीरीज का आखिरी मैच आज 3 दिसंबर रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला है। यह मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा। मैच की शुरूआत शाम 7 बजे होगी। वहीं टॉस आधे घंटे पहले यानी 6.30 पर होगा। टी20 मैचों की लाइवस्ट्रीमिंग टीवी पर StarSports network चैनल्स पर हो रही है। टीवी के साथ-साथ यूजर्स इस मैच को OTT पर भी इन्जॉय कर सकते हैं। ओटीटी की बात करें, तो इसकी स्ट्रीमिंग Jio Cinema पर की जा रही है। और पढें: India vs Australia 3rd T20 match: तीसरा टी-20 मुकाबला आज, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच
अगर आप किसी काम से बाहर जा रहे हैं या फिर आप मैच को टीवी पर नहीं देख पा रहे हैं, तो मैच को ओटीटी के जरिए स्मार्टफोन पर आसानी से स्ट्रीम किया जा सकता है। आइए जानते हैं फोन पर कैसे देखें टी20 मैच लाइव वो भी बिल्कुल फ्री। और पढें: India Vs Australia 2nd T20 Live: मोबाइल पर कैसे देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला दूसरा टी20 मैच? जानें यहां
जैसे कि हमने बताया टी20 मैचों की लाइवस्ट्रीमिंग टीवी के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रही है। मैच को आप अपने लैपटॉप, टैब व फोन पर आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले Play store से Jio Cinema ऐप डाउनलोड करनी होगी। अब जरूरी डिटेल्स के साथ ऐप लॉग-इन करें।
ऐप में लॉग-इन होते ही आपको जियोसिनेमा का होमपेज दिखेगा। होमपेज पर T20 मैच का बैनर देखा जा सकता है। तय समयानुसार इस बैनर पर क्लिक करते ही आप मैच को लाइव देख सकेंगे। जियो सिनेमा पर मैच की लाइवस्ट्रीमिंग हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, भोजपुरी और गुजराती जैसे भाषाओं में की जा रही है। आप अपनी पसंदीदा भाषा में मैच को देख व सुन सकते हैं।